Business News

CA को पैसे दिए बिना घर बैठे ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न

स्टेप 1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।

Image credits: freepik

अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्टर करें

स्टेप 2 - अकाउंट पहले से बना है तो लॉग इन करें वरना Now register पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं।

Image credits: freepik

होम पेज पर ई-फाइल ऑप्शन सेलेक्ट करें

स्टेप 3 - अब होम पेज पर ई-फाइल ऑप्शन को चुनें। इसके अंदर File Income Tax Return ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Image credits: freepik

अब अपना असेसमेंट ईयर सेलेक्ट करें

स्टेप 4 - अब आपको असेसमेंट ईयर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ऑनलाइन ITR भरने के लिए पर्सनल ऑप्शन में जाएं।

Image credits: freepik

सैलरीड हैं तो ITR-1 फॉर्म चुनें

स्टेप 5 - अब आपको सही फॉर्म सेलेक्ट करना है। अगर आप सैलरीड हैं तो ITR-1 फॉर्म को चुनें। सैलरीड टैक्सपेयर को पहले से भरा हुआ फॉर्म मिलेगा।

Image credits: freepik

सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें

स्टेप 6 - आप अपनी सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल्स और AIS वगैरह से डेटा को अच्छी तरह मैच कर लें।

Image credits: freepik

क्रॉस चेक के बाद ITR सबमिट करें

स्टेप 7 - सभी जानकारी क्रॉस-चेक करने के बाद ITR सबमिट कर दें।

Image credits: freepik

ITR सबमिट करने के बाद इसे E-वेरिफाई जरूरी

स्टेप 8 - ITR सबमिट करने के बाद इसे ई-वेरिफाई करना जरूरी होता है। इसे आपबैंक डिटेल्स की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।

Image credits: freepik

एकनॉलेजमेंट नंबर से ऑनलाइन चेक करें स्टेटस

स्टेप 9 - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 3-4 हफ्ते में ITR प्रोसेस करता है। इसके लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर के जरिए अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Image credits: freepik