स्टेप 1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 - अकाउंट पहले से बना है तो लॉग इन करें वरना Now register पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं।
स्टेप 3 - अब होम पेज पर ई-फाइल ऑप्शन को चुनें। इसके अंदर File Income Tax Return ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
स्टेप 4 - अब आपको असेसमेंट ईयर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ऑनलाइन ITR भरने के लिए पर्सनल ऑप्शन में जाएं।
स्टेप 5 - अब आपको सही फॉर्म सेलेक्ट करना है। अगर आप सैलरीड हैं तो ITR-1 फॉर्म को चुनें। सैलरीड टैक्सपेयर को पहले से भरा हुआ फॉर्म मिलेगा।
स्टेप 6 - आप अपनी सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल्स और AIS वगैरह से डेटा को अच्छी तरह मैच कर लें।
स्टेप 7 - सभी जानकारी क्रॉस-चेक करने के बाद ITR सबमिट कर दें।
स्टेप 8 - ITR सबमिट करने के बाद इसे ई-वेरिफाई करना जरूरी होता है। इसे आपबैंक डिटेल्स की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।
स्टेप 9 - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 3-4 हफ्ते में ITR प्रोसेस करता है। इसके लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर के जरिए अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1041 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं धोनी, जानें कहां से होती है Income
Dhoni Family: धोनी की फैमिली में कौन-कौन? मिलिए माही के घरवालों से
जब तक न देख लें पोती का चेहरा, नहीं होती थी धीरुभाई अंबानी की सुबह
बॉलीवुड की हीरोइन नहीं, एक बड़े नेता की पत्नी है ये खूबसूरत महिला