एक्सपर्ट्स का कहना है कि Voltas का शेयर बुधवार को अच्छे रिटर्न दे सकता है। इसमें 1790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1850 से 1875 के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि इंडियन होटेल्स के शेयर में 659 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 680 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करना बेहतर होगा।
यूनाइटेड स्पिरिट्स में 1470 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 1530 से 1560 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक के लिए एक्सपर्ट्स ने 1160 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1200 से 1220 रुपए के टारगेट की सलाह दी है।
हिंदुस्तान यूनीलिवर में 2870 रुपए के स्टॉपलास के साथ खरीदी की जा सकती है। शॉर्टटर्म में स्टॉक 3050 रुपए तक जा सकता है।
सेनको गोल्ड के शेयर को 1200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1270 से 1280 रुपए के टारगेट के ध्यान में रखते हुए खरीदा जा सकता है।
थंगामइल ज्वैलरी के शेयर को 2090 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2160 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।
किसी भी शेयर में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। इन्वेस्टमेंट से जुड़े किसी भी फैसले के लिए Asianetnews.com जिम्मेदार नहीं होगा।