11 Sep: बुधवार को इन 7 STOCKS पर लगाएं दांव, दे सकते हैं बंपर रिटर्न!
Hindi

11 Sep: बुधवार को इन 7 STOCKS पर लगाएं दांव, दे सकते हैं बंपर रिटर्न!

1- वोल्टास (Voltas Share Price)
Hindi

1- वोल्टास (Voltas Share Price)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Voltas का शेयर बुधवार को अच्छे रिटर्न दे सकता है। इसमें 1790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1850 से 1875 के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Image credits: Freepik@dienfauh
2- इंडियन होटल्स (Indian Hotels Share Price)
Hindi

2- इंडियन होटल्स (Indian Hotels Share Price)

बाजार के जानकारों का कहना है कि इंडियन होटेल्स के शेयर में 659 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 680 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करना बेहतर होगा।

Image credits: Freepik
3- यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits Stock Price)
Hindi

3- यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits Stock Price)

यूनाइटेड स्पिरिट्स में 1470 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 1530 से 1560 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

4- एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price)

एक्सिस बैंक के लिए एक्सपर्ट्स ने 1160 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1200 से 1220 रुपए के टारगेट की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

5- हिंदुस्तान यूनीलिवर (Hindustan Unilever Share Price)

हिंदुस्तान यूनीलिवर में 2870 रुपए के स्टॉपलास के साथ खरीदी की जा सकती है। शॉर्टटर्म में स्टॉक 3050 रुपए तक जा सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6- सेनको गोल्ड (Senco Gold Share Price)

सेनको गोल्ड के शेयर को 1200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1270 से 1280 रुपए के टारगेट के ध्यान में रखते हुए खरीदा जा सकता है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

7- थंगामइल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery Stock Price)

थंगामइल ज्वैलरी के शेयर को 2090 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2160 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

Disclaimer

किसी भी शेयर में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। इन्वेस्टमेंट से जुड़े किसी भी फैसले के लिए Asianetnews.com जिम्मेदार नहीं होगा।

Image credits: Freepik@halalstock

Bajaj Housing Finance IPO: दूसरे दिन 8 गुना बोलियां,पैसा लगाएं या नहीं

10 Sep: दिल्ली से पटना तक कितना महंगा हुआ सोना, जानें 10 शहरों के भाव

Bajaj Housing Finance IPO: टूट पड़े निवेशक,4 घंटे में ही भर गया आईपीओ

Ganpati Visarjan: पत्नी राधिका संग जमकर नाचे अनंत अंबानी, देखें PHOTOS