नए नियम से देश भर के ट्रक ड्राइवर्स स्ट्राइक कर रहे हैं। जिसके मुताबिक अगर कोई गाड़ी से टकराता है और मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल की जेल और भारी जुर्माना देना होगा।
ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से महंगाई तेजी से बढ़ सकती है। सिर्फ मुंबई में ही रोजाना 1.20 लाख ट्रक और कंटेनर्स MMR रीजन में आते हैं। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
महाराष्ट्र के अलावा ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का व्यापक असर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार के साथ देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है।
ट्रांसपोर्ट बॉडी के अनुसार, एक दिन के हड़ताल से मुंबई में करीब 120 से 150 करोड़ का कारोबार प्राभवित होगा। ऐसे में 3 दिन की हड़ताल से 450 करोड़ का नुकसान हो सकता है।
ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से देश में महंगाई बढ़ सकती है। पेट्रोल-डीजल से लेकर फल सब्जी और बाकी सामान का संकट हो सकता है। क्योंकि ट्रकों के माध्यम से ही ये सामान भेजे जाते हैं।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनुसार, अगर हड़ताल लंबा खिंचता है तो स्टॉक खत्म हो सकता है। इससे फल-सब्जी समेत खाने-पीने की सभी चीजों की सप्लाई भी रूक सकती है, जिससे महंगाई बढ़ेगी।
हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर्स का कहना है कि अगर उनकी गलती नहीं भी है तो भी कानून के अनुसार उन्हें सजा भुगतना पड़ेगा, जो सरासर गलत है।