Hindi

3 शेयर से शुरुआत, इस Formula ने वॉरेन बफेट को बनाया सबसे बड़ा इंवेस्टर

Hindi

वॉरेन बफेट के पास कितना पैसा

वॉरेन बफेट 11 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दुनिया के 6वें सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे का एपल, कोका-कोला समेत दुनिया की 41 कंपनियों में करीब 24 लाख करोड़ निवेश है।

Image credits: Getty
Hindi

Warren Buffett की कंपनी का मार्केट कैप

28 अगस्त 2024 को बर्कशायर हैथवे 1 ट्रिलियन डॉलर (84 लाख करोड़) मार्केट कैप वाली अमेरिका की पहली नॉन-टेक कंपनी बन गई है। यह सबसे ज्यादा कैश (16 लाख करोड़) रखने वाली कंपनी है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट ने पहली बार कब शेयर खरीदे

पिता हॉवर्ड बफेट स्टॉक ब्रोकर थे। उनकी वजह से वॉरेन का बचपन से ही स्टॉक्स में इंस्ट्रेस्ट था। 6 साल की उम्र में गोल्फ बॉल, पॉपकॉर्न, मूंगफली बेच 120 डॉलर जुटाए, इसी से शेयर खरीदें।

Image credits: Instagram@Warren_Buffett
Hindi

वॉरेन बफेट ने पहली बार कौन से शेयर खरीदे

11 साल के बफेट ने 1942 में बहन डोरिस के साथ अमेरिकी पेट्रोलियम कंपनी सिटीज सर्विस के 3 शेयर खरीदे। 3 महीने बाद शेयरों के दाम गिर गए। बहन के दबाव के बावजूद बफेट ने शेयर नहीं बेचे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट को पहली बार कितना प्रॉफिट

पहली बार जब शेयर के दाम गिरे तो बहन बेचने का दबाव बनाने लगी लेकिन वॉरेन बफेट ने इंतजार करने की सोची और 4 महीने बाद इन शेयरों से 5 डॉलर का इजाफा हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट का इन्वेस्टमेंट फॉर्मूला

वॉरेन बफेट 56 की उम्र में अरबपति बने। उन्होंने 99% संपत्ति 50 साल की उम्र के बाद ही बनाई। उन्होंने पैसे से पैसा बनाने की ताकत को समझा और 'कंपाउंडिंग' के दम पर अरबपति बन गए।

Image credits: Getty
Hindi

21 साल में कितने अमीर थे वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट की उम्र जब 21 साल थी तो उनके पास 20,000 डॉलर की संपत्ति थी, जो 26 साल की उम्र में 7 गुना बढ़कर 1.40 लाख डॉलर पहुचं गई। 30 की उम्र में उनके पास 10 लाख डॉलर थे।

Image Credits: Getty