Hindi

कौन है ये खूबसूरत महिला, जो चीन के लिए बनी बड़ा खतरा

Hindi

इटली की PM से मिले चीनी प्रधानमंत्री

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 में शामिल होने भारत नहीं पहुंचे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग आए। कियांग ने यहां इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।

Image credits: Getty
Hindi

चीन प्रधानमंत्री ने मेलोनी से कही ये बात

चीन के पीएम कियांग ने इटली की पीएम मेलोनी से मिलकर दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की। ली कियांग ने मेलोनी से कहा कि वे इटली में इन्वेस्ट करें।

Image credits: Getty
Hindi

चीन के इस प्रोजेक्ट से बेहद नाराज है इटली

हालांकि, इटली और चीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इटली ने हाल ही में चीन के BRI (Belt and Road Initiative) प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का ऐलान किया था।

Image credits: Getty
Hindi

चीन के BRI प्रोजेक्ट से इटली को नहीं हुआ कोई फायदा

इटली ने कहा था कि चीन के अरबों डॉलर के बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से उसे कोई फायदा नहीं हुआ है। इसके बाद से ही चीन किसी भी तरह इटली को मनाने में जुटा है।

Image credits: PTI
Hindi

इटली के विदेश मंत्री भी कर चुके BRI प्रोजेक्ट की आलोचना

इससे पहले 5 सितंबर को इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने चीन का दौरा किया था। उन्होंने भी चीन के BRI प्रोजेक्ट की आलोचना की थी।

Image credits: Getty
Hindi

...तो चीन को लग सकता है बड़ा झटका

ऐसे में अगर इटली की PM मेलोनी ने चीन के BRI प्रोजेक्ट से पूरी तरह किनारा करने का मन बना लिया तो, इससे ड्रैगन को बड़ा झटका लग सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

चीन को होगा अरबों डॉलर का नुकसान

अगर इटली BRI प्रोजेक्ट से अलग होता है तो चीन की इस परियोजना को बड़ा झटका लगेगा। उसकी साख गिरने के साथ ही उसे अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है चीन का BRI प्रोजेक्ट?

2013 में चीन ने बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसका मकसद कई देशों को सड़कों, रेलवे, और पोर्ट्स के साथ जोड़ना है।

Image credits: Xinhua

ब्रिटेन के सबसे अमीर प्रधानमंत्री हैं ऋषि सुनक ! जानें कितनी है दौलत

G20: साड़ी में छा गईं प्रधानमंत्रियों की पत्नियां, देखें स्टनिंग Look

कॉलेज में ही अक्षता मूर्ति को दिल दे बैठे थे ऋषि सुनक,गजब है लव स्टोरी

जी20 शिखर सम्मेलन के बीच सस्ता हुआ सोना, जानें 10 सितंबर का गोल्ड रेट