कौन है ये खूबसूरत महिला, जो चीन के लिए बनी बड़ा खतरा
Business News Sep 19 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इटली की PM से मिले चीनी प्रधानमंत्री
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 में शामिल होने भारत नहीं पहुंचे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग आए। कियांग ने यहां इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।
Image credits: Getty
Hindi
चीन प्रधानमंत्री ने मेलोनी से कही ये बात
चीन के पीएम कियांग ने इटली की पीएम मेलोनी से मिलकर दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की। ली कियांग ने मेलोनी से कहा कि वे इटली में इन्वेस्ट करें।
Image credits: Getty
Hindi
चीन के इस प्रोजेक्ट से बेहद नाराज है इटली
हालांकि, इटली और चीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इटली ने हाल ही में चीन के BRI (Belt and Road Initiative) प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का ऐलान किया था।
Image credits: Getty
Hindi
चीन के BRI प्रोजेक्ट से इटली को नहीं हुआ कोई फायदा
इटली ने कहा था कि चीन के अरबों डॉलर के बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से उसे कोई फायदा नहीं हुआ है। इसके बाद से ही चीन किसी भी तरह इटली को मनाने में जुटा है।
Image credits: PTI
Hindi
इटली के विदेश मंत्री भी कर चुके BRI प्रोजेक्ट की आलोचना
इससे पहले 5 सितंबर को इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने चीन का दौरा किया था। उन्होंने भी चीन के BRI प्रोजेक्ट की आलोचना की थी।
Image credits: Getty
Hindi
...तो चीन को लग सकता है बड़ा झटका
ऐसे में अगर इटली की PM मेलोनी ने चीन के BRI प्रोजेक्ट से पूरी तरह किनारा करने का मन बना लिया तो, इससे ड्रैगन को बड़ा झटका लग सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
चीन को होगा अरबों डॉलर का नुकसान
अगर इटली BRI प्रोजेक्ट से अलग होता है तो चीन की इस परियोजना को बड़ा झटका लगेगा। उसकी साख गिरने के साथ ही उसे अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या है चीन का BRI प्रोजेक्ट?
2013 में चीन ने बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसका मकसद कई देशों को सड़कों, रेलवे, और पोर्ट्स के साथ जोड़ना है।