Hindi

7 लाख तक इंश्योरेंस बिल्कुल Free, जानें क्या है स्कीम

Hindi

जॉब करने वालों को फ्री इंश्योरेंस

नौकरीपेशा जिनका PF कटता है, उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO बिना एक भी पैसा दिए 7 लाख तक का इंश्योरेंस कवर देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब मिलता है EPFO इंश्योंरस का पैसा

अगर नौकरी के दौरान पीएफ अकाउंट होल्डर की मौत या दुर्घटना हो जाती है, तो उसकी नॉमिनी को इस स्कीम के तहत 7 लाख तक की आर्थिक मदद मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

अगर PF होल्डर ने नॉमिनी नहीं बनाया तो

ईपीएफ खाताधारक अगर किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है तो उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को इंश्योरेंस की राशि बराबर-बराबर दिया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है EPFO का नियम

EPFO सब्सक्राइबर यानी मेंबर्स इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) 1976 के तहत कवर किए जाते हैं। बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर इंश्योरेंस कवर मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

PF पर कितना इंश्योरेंस मिलता है

EDLI स्कीम में मिलने वाला इंश्योरेंस 12 महीनों की सैलरी पर निर्भर होता है। कर्मचारी की मौत होने पर नॉमिनी को पिछले 1 साल की औसत सैलरी का 30 गुना, 20% बोनस के साथ मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीएफ अकाउंट में पैसे जमा करने का नियम

कर्मचारी की सैलरी से जो पीएफ अमाउंट हर महीने जमा होता है, उसका 8.33 प्रतिशत EPS, 3.67 प्रतिशत EPF और 0.5 फीसदी ईडीएलआई स्कीम में जमा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या नौकरी छोड़ने पर भी मिलता है EDLI लाभ

EPFO मेंबर को EDLI स्कीम में मिनिमम 2.5 लाख और मैक्सिमम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है। इसे पाने के लिए लगातार 12 महीने तक नौकरी करनी होती है। जॉब छोड़ने पर लाभ नहीं मिलता

Image credits: Freepik
Hindi

कब मिलता है EPFO का इंश्योरेंस

PF अकाउंट के इस इंश्‍योरेंस का क्लेम तभी कर सकते हैं, जब नौकरी के दौरान पीएफ खाताधारक की मौत हुई हो। भले ही वह छुट्टी पर रहे या काम पर इससे इंश्योरेंस क्लेम पर फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

PF पर नॉमिनी बनाने का फायदा

EPFO मेंबर्स को नॉमिनी बनाने पर सबसे बड़ा फायदा इसी इंश्योरेंस का होता है। मौत होने पर नॉमिनी को EPF, EPS और EDLI स्कीम का फायदा मिलने में ज्यादा भागदौड़ और परेशानी नहीं आती है।

Image Credits: Social media