Hindi

5 सबसे बड़े कारण, जिससे रिजेक्ट हो जाते हैं हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम

Hindi

हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम और नॉन डिस्क्लोसर

बीमा कंपनियां कई बार पॉलिसी होल्डर के क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं। इसके पीछे एक नहीं कई कारण होते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण मौजूदा हेल्थ कंडीशन का खुलासा न करना (नॉन डिस्क्लोसर) है

Image credits: Getty
Hindi

क्या कहते हैं आंकड़ें

पॉलिसी बाजार ने अप्रैल 2023 से लेकर सितंबर 2023 तक दो लाख हेल्थ बीमा दावों के डेटा के आंकड़े जारी किए, जिसमें बताया गया कि दो लाख क्लेम में से 30,000 रिजेक्ट कर दिए गए।

Image credits: Freepik
Hindi

1. डायबीटीज या हाई बीपी की जानकारी न देना

विश्लेषण के अनुसार, 25% हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम इसलिए खारिज होते हैं, क्योंकि पॉलिसी लेते वक्त डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसे कंडीशन की जानकारी नहीं दी जाती।

Image credits: Freepik
Hindi

2. टर्म एंड कंडीशन की जानकारी न होना

विश्लेषण के मुताबिक, 25% क्लेम इसलिए खारिज कर दिए जाते हैं, क्योंकि पॉलिसी लेने वाले टर्म एंड कंडीशन से पूरी तरह अनजान थे। 16% क्लेम प्रश्नों का सही जवाब न देने के चलते रिजेक्ट हुए

Image credits: Pexels
Hindi

3. बाहर इलाज कराने के चलते

पॉलिसीबाजार के मुताबिक, पॉलिसी के दायरे से बाहर इलाज कराने से भी रिजेक्शन के मामले सामने आए हैं। उन बीमारियों के क्लेम भी हुए जो बीमा में कवर ही नहीं किए जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

4. जानकारी का अभाव

ज्यादातर रिजेक्शन पॉलिसी जानकारी के अभाव के चलते रिजेक्ट हो जाते हैं। नॉन डिस्क्लोसर उसके क्लेम को प्रभावित करता है, क्योंकि उसने जो डिक्लेयर किए हैं, ये बीमारियां उनमें नहीं हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

5. डिस्क्लोस करने का ऑप्शन नहीं

बीमा कंपनियों के लिए तय कर पाना कि पॉलिसी से पहले बीमारी है या नहीं मुश्किल है। इसलिए वे डायबिटीज, हाई बीपी या हार्ट डिजीज  जैसे बीमारियों को दूर रखते हैं।

Image Credits: Freepik