इस 1 शेयर से बन जाएंगे मालामाल! कीमत 100 रुपए से भी कम
Hindi

इस 1 शेयर से बन जाएंगे मालामाल! कीमत 100 रुपए से भी कम

एंटरटेनमेंट स्टॉक में तेजी की उम्मीद
Hindi

एंटरटेनमेंट स्टॉक में तेजी की उम्मीद

हाल ही में Zee Entertainment (ZEEL) के प्रमोटर्स ने खुले बाजार से करीब 2.7 लाख स्टॉक्स खरीदे हैं। जिसकी कुल कीमत करीब 27 करोड़ रुपए है। अब प्रमोटर्स का हिस्सा 4.28% हो गया है।

Image credits: Freepik@LKA
Zee Entertainment Share Price
Hindi

Zee Entertainment Share Price

जी एंटरटेनमेंट शेयर गुरुवार, 6 फरवरी को 0.64% गिरकर 97.78 रुपए पर बंद हुए। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इस शेयर पर बुलिश हैं। इसका बड़ा टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
जी एंटरटेनमेंट शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
Hindi

जी एंटरटेनमेंट शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि प्रमोटर्स की खरीदारी कंपनी के प्रति उनके भरोसे को बताती है। इससे छोटे निवेशकों का भी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और शेयरों में उछाल आ सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

Zee Entertainment Share Price Target

ब्रोकरेज नुवामा ने ZEEL शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसे 12 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 185 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 90% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

ZEEL में निवेश करना चाहिए या नहीं

Zee Entertainment शेयर अभी 10x P/E रेश्यो पर ट्रेड कर रहा है। इसका 1 साल का औसत 14x P/E रहा है। मतलब स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है और करंट प्राइस पर BUY अच्छा मौका हो सकता है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

ZEEL पर ब्रोकरेज का क्या कहना है

नुवामा का मानना है, ZEEL FY26 तक EBITDA मार्जिन को 18-20% तक ले जाने पर काम कर रही है। अगर कंपनी सब्सक्रिप्शन-विज्ञापन रेवेन्यू में और सुधार लाती है तो इसका फायदा मिलेगा।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड का फ्यूचर प्लान

Zee Entertainment अभी चार बड़े वर्टिकल डिजिटल, लाइनियर, मूवी और म्यूजिक पर फोकस बना रही है। गेमिंग सेक्टर में भी कंपनी नए मौके तलाशने में जुटी है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

ZEEL के तिमाही नतीजे

ZEEL का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार 7 तिमाहियों से बढ़ रहा है। Q3FY25 में 6.6% का सालाना इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण Zee5 सब्सक्रिप्शन में तेजी है, जो आगे भी जारी रह सकता है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@pvproductions

15 दिन में चमक उठेगी किस्मत, बरसेगा खूब पैसा! 5 STOCKS खरीदकर रख लें

Railway Rules : कितने घंटे लेट हो जाए ट्रेन तो वापस मिल जाता है रिफंड?

बढ़े बाजार इन 10 Stock का जेब पर डाका, सबसे ज्यादा टूटा टेलिकॉम शेयर

11% उछल रॉकेट बना लुब्रिकेंट शेयर, कमाई में ये 10 Stock भी पीछे नहीं