हाल ही में Zee Entertainment (ZEEL) के प्रमोटर्स ने खुले बाजार से करीब 2.7 लाख स्टॉक्स खरीदे हैं। जिसकी कुल कीमत करीब 27 करोड़ रुपए है। अब प्रमोटर्स का हिस्सा 4.28% हो गया है।
जी एंटरटेनमेंट शेयर गुरुवार, 6 फरवरी को 0.64% गिरकर 97.78 रुपए पर बंद हुए। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इस शेयर पर बुलिश हैं। इसका बड़ा टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि प्रमोटर्स की खरीदारी कंपनी के प्रति उनके भरोसे को बताती है। इससे छोटे निवेशकों का भी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और शेयरों में उछाल आ सकता है।
ब्रोकरेज नुवामा ने ZEEL शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसे 12 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 185 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 90% तक ज्यादा है।
Zee Entertainment शेयर अभी 10x P/E रेश्यो पर ट्रेड कर रहा है। इसका 1 साल का औसत 14x P/E रहा है। मतलब स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है और करंट प्राइस पर BUY अच्छा मौका हो सकता है।
नुवामा का मानना है, ZEEL FY26 तक EBITDA मार्जिन को 18-20% तक ले जाने पर काम कर रही है। अगर कंपनी सब्सक्रिप्शन-विज्ञापन रेवेन्यू में और सुधार लाती है तो इसका फायदा मिलेगा।
Zee Entertainment अभी चार बड़े वर्टिकल डिजिटल, लाइनियर, मूवी और म्यूजिक पर फोकस बना रही है। गेमिंग सेक्टर में भी कंपनी नए मौके तलाशने में जुटी है।
ZEEL का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार 7 तिमाहियों से बढ़ रहा है। Q3FY25 में 6.6% का सालाना इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण Zee5 सब्सक्रिप्शन में तेजी है, जो आगे भी जारी रह सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।