Hindi

Stocks to Watch Today: आज इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है बड़ा मूव

Hindi

JSW Energy: लंबी रेस का खिलाड़ी

जेएसडब्लू एनर्जी की सब्सिडियरी ने पश्चिम बंगाल में 1600 मेगावॉट का बड़ा पावर प्रोजेक्ट हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट घरेलू कोयले पर चलेगा और अगले कुछ सालों में पूरा होगा।

Image credits: Gemini
Hindi

United Spirits: मुनाफा बढ़ा, लेकिन मार्जिन दबाव में

शराब बनाने वाली इस कंपनी ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा और बिक्री दिखाई है। हालांकि खर्च बढ़ने से मुनाफे की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। संकेत है कंपनी की आर्थिक सेहत ठीक है।

Image credits: Getty
Hindi

Persistent Systems: ग्रोथ जारी, लेकिन कमाई पर असर

कंपनी की कमाई लगातार बढ़ रही है। यह लगातार 23वीं तिमाही है जब कंपनी की आमदनी बढ़ी है। हालांकि, एक बार के खर्च की वजह से मुनाफा थोड़ा घटा। कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड दिया है।

Image credits: Gemini
Hindi

DCM Shriram: बिक्री बढ़ी, मुनाफा घटा

कंपनी की आमदनी में अच्छी बढ़त दिखी है, लेकिन मुनाफा पिछले साल से कम रहा। इसके बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। निवेशक आज इस पर रिएक्शन देख सकते हैं

Image credits: Meta AI
Hindi

Shoppers Stop: मुनाफे में भारी गिरावट

फैशन रिटेल कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले काफी गिर गया है। बिक्री लगभग स्थिर रही और खर्च बढ़ने से दबाव साफ दिखा। शॉर्ट टर्म में शेयर पर दबाव रह सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

AU Small Finance Bank: मजबूत नतीजे

इस बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुनाफा 26% से ज्यादा बढ़ा है और लोन की क्वालिटी भी सुधरी है। बैंकिंग शेयर पसंद करने वालों के लिए पॉजिटिव संकेत है।

Image credits: ChatGPT
Hindi

IndiaMART: मुनाफा तेज, लेकिन मार्जिन फिसले

कंपनी का मुनाफा जबरदस्त बढ़ा है, लेकिन खर्च बढ़ने से मार्जिन कम हो गया। ग्रोथ अच्छी है, लेकिन शेयर में हलचल तय मानी जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

Cyient DLM: आय घटी, मार्जिन सुधरा

कंपनी की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन लागत कंट्रोल होने से मार्जिन बेहतर हुआ है। मिश्रित संकेत होने से निवेशक सतर्क रह सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Highway Infrastructure: नया ऑर्डर

कंपनी को NHAI से करीब ₹65 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। छोटी कंपनियों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खबर।

Image credits: Getty
Hindi

Jammu & Kashmir Bank: एसेट क्वालिटी बेहतर

बैंक का मुनाफा बढ़ा है और खराब लोन में कमी आई है। हालांकि ब्याज से होने वाली कमाई थोड़ी घटी है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए राहत की खबर है।

Image credits: Gemini
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। ये निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: ChatGPT

Silver Price: सिर्फ 30 दिन में 1 लाख महंगी हुई चांदी, जानिए आज का भाव

कैशलेस इलाज और 50% तक डिस्काउंट! जानिए क्या है परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा

Eternal से Titan तक: इन 10 स्टॉक्स ने आज निवेशकों पर पैसा लुटाया!

चटक हुआ सोने का रंग! पहली बार ₹1.42 लाख पार, जानें 10 बड़े शहरों में नया भाव