मेरिन जोसेफ का जन्म केरल के एर्नाकुलम में 20 अप्रैल 1990 में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई। उनके जन्म के बाद उनके माता पिता दिल्ली में शिफ्ट गए थे।
मेरिन जोसेफ बचपन से ही सिविल सर्विस में जाना चाहती थी। 2012 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी।पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की।ये डेयर, ब्यूटी विद ब्रेन की ट्रिपल कॉम्बिनशेन हैं।
मेरिन जोसेफ के पिता कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर हैं। जबकि मां इकोनॉमिक्स की टीचर हैं।
कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से बीए की डिग्री ली। वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी।
कॉलेज में मेरिन जोसेफ और क्रिस अब्राहम की मुलाकात हुई, दोनों के बीच प्यार हुआ और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद दोनों ने 2 फरवरी 2015 को शादी की।
उन्होंने UPSC कोचिंग के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर का रुख किया। 188वीं रैंक के साथ परीक्षा पास करने के बाद उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए। IAS, IFS, IRS और IPS जिसमें उन्होंने IPS को चुना।
ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई। जहां वह बतौर ASP-अंडर ट्रेनिंग ऑफिसर के रूप में तैनात थीं।
वह शुरू से ही अपने काम के लिए पूरी तरह से फोकस रहीं। वह केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं।
2016 में वह राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं।