Hindi

80-90 CAT परसेंटाइल पर इन 10 MBA कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, कोर्स, फीस

Hindi

एमबीए कॉलेज में एडमिशन CAT स्कोर पर

एमबीए जर्नी की शुरुआत महत्वपूर्ण निर्णय है। छात्र बेस्ट से बेस्ट बिजनेस स्कूल में एडमिशन पाना चाहते हैं। लेकिन बेस्ट एमबीए कॉलेज में एडमिशन CAT मार्क्स के आधार पर मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

80-90 परसेंटाइल वाले कैंडिडेट्स के लिए मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन को लेकर कंपीटिशन बढ़ गया है। CAT 2023 में 80-90 परसेंटाइल वाले कैंडिडेट्स के पास इन प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन का मौका है।

Image credits: Getty
Hindi

छात्रों की क्षमताओं को पहचानते हैं ये एमबीए कॉलेज

ये मैनेजमेंट संस्थान न केवल इस 80 से 90 परसेंटाइल वर्ग में छात्रों की क्षमताओं को पहचानते हैं बल्कि उनकी एजुकेशनल और बिजनेस एक्टिविटीज में उत्कृष्टता पाने के लिए मंच भी देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

80 से 90 परसेंटाइल वालों के लिए 10 एमबीए कॉलेजों की लिस्ट

आगे कैट 2023 में 80-90 परसेंटाइल स्वीकार करने वाले 10 एमबीए कॉलेजों की लिस्ट दी गई है। 

Image credits: Getty
Hindi

कैट में 80 पर्सेंटाइल वालों के लिए एमबीए कॉलेज

1 ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई, पीजीडीएम कोर्स, पीजीपीएम कोर्स, फीस 19,95,000 रु

2 भारतीदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (बीआईएम), त्रिची, एमबीए कोर्स, फीस 12,80,000 रु

Image credits: Getty
Hindi

बेस्ट एमबीए कॉलेज, फीस

3 विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी केजीपी, खड़गपुर, एमबीए, फीस, 9,35,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

4 यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस), चंडीगढ़, एमबीए, एचआर में एमबीए, इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए, एक्जीक्यूटिव एमबीए, फीस 35,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

भारत में MBA कॉलेज

5 टी. ए. पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (टीएपीएमआई), मणिपाल, पीजीडीएम, पीजीडीएम हेल्थकेयर, पीजीडीएम एचआर, पीजीडीएम बैंकिंग एंड फाइनेंस, फीस 16,34,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

मैनेजमेंट कॉलेज कैट स्कोर स्वीकार करते हैं

6 MICA अहमदाबाद, अहमदाबाद, पीजीडीएम (कम्युनिकेशन), फीस 23,00,000 रुपये

7 दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (डीएसएम), दिल्ली एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, फीस 3,80,000 रुपये - 4,70,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

भारत में मैनेजमेंट कॉलेज

8 इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (आईआरएमए) आनंद, गुजरात, पीजीडीएम रूरल मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम इन रूरल मैनेजमेंट, फीस 16,75,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

एमबीए कॉलेज में 80 कैट स्कोर पर एडमिशन

9 वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुंबई, पीजीडीएम, फीस 14,00,000 रुपये

10 इंस्टीट्यूट फोर फाइनेंस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, चेन्नई, एमबीए, फीस 14,56,000 रुपये

Image Credits: Getty