Hindi

वर्ल्ड की टॉप स्पेस एजेंसियों के 10 राज, जो नहीं जानते आप

Hindi

NASA का पहला नाम NACA था

NASA, जिसका पूरा नाम National Aeronautics and Space Administration है, पहले National Advisory Committee for Aeronautics (NACA) के नाम से जाना जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos

Roscosmos पर रूस की अंतरिक्ष कार्यक्रम की जिम्मेदार है और पहले इसे Federal Space Agency के नाम से जाना जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी CNSA

China National Space Administration (CNSA) पर चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम की जिम्मेदार है और इसे 1993 में स्थापित किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO

Indian Space Research Organisation (ISRO) भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की जिम्मेदार है और इसे 1969 में स्थापित किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

ESA के 22 सदस्य देश हैं

European Space Agency (ESA) के 22 सदस्य देश हैं और इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है।

Image credits: Freepik
Hindi

NASA का बजट अमेरिकी बजट का 0.5%

NASA की बड़ी उपलब्धियों के बावजूद, इसका बजट दूसरे स्पेस एजेंसियों की तुलना में काफी छोटा है।

Image credits: Getty
Hindi

Roscosmos का स्पेस टूरिज्म प्रोग्राम

Roscosmos इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए स्पेस टूरिज्म की उड़ानें प्रदान करता है।

Image credits: X-NASA
Hindi

CNSA का चंद्रमा एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम

CNSA ने चांद पर कई यान भेजे हैं, जिसमें Chang'e 4 मिशन भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

ISRO का दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल

 ISRO एक ऐसा सैटेलाइट वाहन विकसित कर रहा है जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सके, जिससे अंतरिक्ष तक पहुंच की लागत घटेगी।

Image credits: Getty
Hindi

ESA का मंगल सैंपल रिटर्न मिशन प्लान

ESA मंगल से पृथ्वी पर सैंपल लाने के लिए एक मिशन की योजना पर काम कर रहा है।

Image Credits: Getty