पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन दौरे पर हैं और खास बात ये है कि वो ट्रेन के जरिए पोलैंड से यूक्रेन जाएंगे। ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं।
यूक्रेन के वॉर जोन होने की वजह से पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जानिए विदेश में भारत के पीएम की सुरक्षा कैसे होती है। किसकी जिम्मेदारी होती है।
भारत के पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है। देश ही नहीं विदेश में भी पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की एक टीम उनके साथ जाती है और विदेशों में भी उनकी सुरक्षा करती है।
जब पीएम विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो एसपीजी की Advance Security Liaison टीम पहले उस देश में जाकर पीएम दौरे के लिए सुरक्षा के इंतजाम- एंट्री, एग्जिट और अन्य पहलुओं को चेक करती है।
एसपीजी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा प्लान बनाती है और पीएम दौरे के दौरान वहां की सिक्योरिटी फोर्स के साथ भी तालमेल करती है।
विदेशों में पीएम के दौरे के दौरान, एसपीजी वेन्यू पर एक्सेस कंट्रोल, सिक्योर रूट, गाड़ियों की सुरक्षा और बिल्डिंग की सुरक्षा का खास ध्यान रखती है।
कई देशों में VVIP सुरक्षा के लिए होटल के बाहर ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य ये होता है कि अगर कोई हमला करने की कोशिश करे तो वो सीधे होटल की बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सके।
यूक्रेन में पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन और स्टेट प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट की होगी। पीएम मोदी के साथ एसपीजी जवान भी तैनात रहेंगे।
जिस ट्रेन से पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन जा रहे, उसमें बुलेटप्रूफ कांच, सर्विलांस सिस्टम, सिक्योर कम्यूनिकेशन नेटवर्क है। ट्रेन की सुरक्षा के लिए एक खास सिक्योरिटी टीम भी है।