पटना, बिहार की राजधानी, जहां शिक्षा की गंगा बहती है, वहां के तीन ऐसे शिक्षक हैं जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं।
करोड़ों छात्र इन तीनों शिक्षकों के फैन हैं। छात्रों को उनकी सरल और अनोखी पढ़ाने की शैली बेहद पसंद है। जानिए इनके बारे में।
पटना के खान सर 'खान GS रिसर्च सेंटर' नामक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लास देते हैं। साथ ही, ऑफलाइन भी पढ़ाते हैं, जहां एक बार में 2000 से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं।
आईआईटी की तैयारी के लिए कोचिंग में लाखों रुपये खर्च होते हैं, जो गरीब छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन एक जगह है जहां आईआईटी की तैयारी सिर्फ एक रुपये में कराई जाती है।
मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, 'रू गुरु दक्षिणा' कार्यक्रम के तहत गरीब छात्रों को IIT और ओलंपियाड की तैयारी सिर्फ एक रुपये में कराते हैं। उनका पूरा नाम राजनीकांत श्रीवास्तव है।
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, गरीब छात्रों को आईआईटी जेईई की मुफ्त कोचिंग देते हैं। उनका लक्ष्य है कि पैसे की कमी के बावजूद, गरीब छात्र भी आईआईटी जेईई में दाखिला ले सकें।
आनंद कुमार के जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है और उन्हें कई सम्मान मिले हैं। 2019 से बंद सुपर 30 की वापसी का इंतजार कई गरीब छात्र कर रहे हैं, ताकि उनके सपने फिर से सच हो सकें।