पटना के 3 वर्ल्ड फेमस टीचर, जिनके लाखों छात्र हैं दीवाने
Education Aug 22 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
पटना के 3 वर्ल्ड फेमस टीचर्स
पटना, बिहार की राजधानी, जहां शिक्षा की गंगा बहती है, वहां के तीन ऐसे शिक्षक हैं जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों छात्र इन शिक्षकों के फैन
करोड़ों छात्र इन तीनों शिक्षकों के फैन हैं। छात्रों को उनकी सरल और अनोखी पढ़ाने की शैली बेहद पसंद है। जानिए इनके बारे में।
Image credits: social media
Hindi
खान सर
पटना के खान सर 'खान GS रिसर्च सेंटर' नामक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लास देते हैं। साथ ही, ऑफलाइन भी पढ़ाते हैं, जहां एक बार में 2000 से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
1 रुपये में IIT की तैयारी
आईआईटी की तैयारी के लिए कोचिंग में लाखों रुपये खर्च होते हैं, जो गरीब छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन एक जगह है जहां आईआईटी की तैयारी सिर्फ एक रुपये में कराई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, 'रू गुरु दक्षिणा'
मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, 'रू गुरु दक्षिणा' कार्यक्रम के तहत गरीब छात्रों को IIT और ओलंपियाड की तैयारी सिर्फ एक रुपये में कराते हैं। उनका पूरा नाम राजनीकांत श्रीवास्तव है।
Image credits: social media
Hindi
आनंद कुमार, सुपर 30
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, गरीब छात्रों को आईआईटी जेईई की मुफ्त कोचिंग देते हैं। उनका लक्ष्य है कि पैसे की कमी के बावजूद, गरीब छात्र भी आईआईटी जेईई में दाखिला ले सकें।
Image credits: social media
Hindi
सुपर 30 की वापसी का इंतजार
आनंद कुमार के जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है और उन्हें कई सम्मान मिले हैं। 2019 से बंद सुपर 30 की वापसी का इंतजार कई गरीब छात्र कर रहे हैं, ताकि उनके सपने फिर से सच हो सकें।