Hindi

Poland Education System: मुफ्त शिक्षा से मातुरा परीक्षा तक 10 खासियत

Hindi

पोलैंड का एजुकेशन सिस्टम

पोलैंड के एजुकेशन सिस्टम को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है और यह साइंस, मैथ्स और भाषाओं में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। जानिए पोलैंड की शिक्षा व्यवस्था के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

प्रारंभिक शिक्षा (3-6 साल)

यह स्टेज ऑप्शनल है और बच्चों को बुनियादी सामाजिक और शैक्षिक कौशल सिखाने पर केंद्रित है। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, फिर भी अधिकांश परिवार अपने बच्चों को इस स्टेज में भेजते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्राथमिक शिक्षा (7-13 साल)

यह 8 साल की अनिवार्य शिक्षा है, जिसमें बुनियादी विषय जैसे मैथ्स, साइंस और भाषाओं की पढ़ाई करवाई जाती है। इस दौरान बच्चों की बेस मजबूत की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

जिम्नेजियम (13-16 साल)

इस चरण में 3 साल की अनिवार्य शिक्षा होती है, जिसमें अधिक एडवांस्ड सब्जेक्ट्स की पढ़ाई होती है और विद्यार्थियों को विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

उच्च माध्यमिक शिक्षा (16-19 साल)

यह 3-4 साल की वैकल्पिक शिक्षा है, जिसमें छात्र अपने करियर के लक्ष्यों के अनुसार शिक्षा प्राप्त करते हैं। इसमें सामान्य अध्ययन या वोकेशनल ट्रेनिंग शामिल हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

पॉस्ट-सेकेंडरी शिक्षा (19+ साल)

इस स्तर पर छात्र वोकेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं, जो विशेष स्किल डेवलप करने में मदद करता है। यह शिक्षा वैकल्पिक है और रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक होती है।

Image credits: Getty
Hindi

उच्च शिक्षा (19+ साल)

इसमें स्नातक (3-4 साल), स्नातकोत्तर (1-2 साल) और डॉक्टरेट (4-6 साल) डिग्री शामिल हैं। यह शिक्षा विशेष क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता प्रदान करती है और रिसर्च वर्क को बढ़ावा देती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट

उच्च माध्यमिक शिक्षा के अंत में "मातुरा" परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवश्यक होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

पोलिश नागरिकों के लिए मुफ्त शिक्षा

पोलैंड में सरकारी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा पोलिश नागरिकों के लिए मुफ्त होती है, जिससे सभी को समान शैक्षिक अवसर मिलते हैं।

Image credits: Getty

Poland 10 Facts: दुनिया की सबसे पुरानी Salt Mine से सबसे संकरे घर तक

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहां से की पढ़ाई, कौन सी डिग्री

7 अजूबों वाला देश यूक्रेन, जहां का हर पुरुष है Soldier, जानिए 10 Facts

UPSC लेटरल एंट्री पर रोक: क्या है सरकार का नया प्लान? मिलेगा आरक्षण!