विप्रो ने 23 मई को अपने टॉप अधिकारियों और प्रबंधन को मिलने वाले सैलरी का खुलासा किया। जिसमें कंपनी ने अपने टॉप अधिकारियों में से एक को 167 करोड़ का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज दिया।
विप्रो की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में सबसे अधिक वेतन पाने वाले शख्स रिशद प्रेमजी नहीं हैं। उल्टा प्रेमजी ने अपने FY24 सैलरी में लगभग 20 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है।
हालांकि रिशद प्रेमजी अभी भी कंपनी में दूसरे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। वे 31 जुलाई, 2019 से प्रेमजी विप्रो और कंपनी के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
कंपनी की फाइलिंग के अनुसार रिशद प्रेमजी 2007 में कंपनी में शामिल हुए और सीईओ बनने से पहले कई भूमिकाओं में काम किया।
FY24 में रिशद प्रेमजी की सैलरी 6.5 करोड़ रुपये रही। जो कि FY23 की सैलरी 7.9 करोड़ रुपये से कम है।
आईटी कंपनी ने अपने पूर्व सीईओ थियरी डेलापोर्टे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा सी अय्यर और सीएफओ जतिन प्रवीणचंद्र दलाल की सैलरी के बारे में भी जानकारी दी।
वित्तीय वर्ष 2024 में बेंगलुरु स्थित आईटी दिग्गज ने अपने पूर्व प्रमुख कार्यकारी डेलापोर्टे को सबसे बड़ा वेतन दिया। उन्हें लगभग 166.5 करोड़ रुपये एनुअल सैलरी मिली।