राधिका मर्चेंट, वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी हैं, जिन्होंने 2002 में वैश्विक दवा निर्माता एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
एनकोर हेल्थकेयर की बोर्ड ऑफ डायरेक्ट में शामिल
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्ट में बहन अंजलि के साथ हैं, जो डायरेक्ट के रूप में काम करती हैं। पिता सीईओ और वाइस प्रेसीडेंट और उनकी मां मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
न्यूयॉर्क विवि से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन
राधिका मर्चेंट ने मुंबई में सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क विवि से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
बिजनेस स्ट्रेटजी कंसल्टेंट के तौर पर किया काम
मर्चेंट ने लक्जरी रियल एस्टेट कंपनी इस्प्रावा में काम किया,इससे पहले मुंबई में सीडर कंसल्टेंट्स में एक बिजनेस स्ट्रेटजी कंसल्टेंट इंटर्न सहित विभिन्न बिजनेस ग्रुप में इंटर्नशिप की।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
ट्रेंड क्लासिसकल डांसर
राधिका मर्चेंट एक ट्रेंड क्लासिसकल डांसर भी हैं और उन्होंने मुंबई में श्री निभा आर्ट्स नृत्य अकादमी में भरतनाट्यम सीखने में आठ साल बिताए और 2022 में औपचारिक प्रशिक्षण पूरा किया।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट की शादी अनंत अंबानी से
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होनी है। अनंत अंबानी रिलायंस के एनर्जी बिजनेस में डायरेक्ट हैं और पिता की कंपनी में विभिन्न भूमिकाओं में काम करते हैं।
Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi
एशिया के सबसे अमीर अंबानी फैमिली की छोटी बहू
राधिका मर्चेंट के होने वाले ससुर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति $113.8 बिलियन है।