Education

क्या है एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, जिससे बनी राधिका मर्चेंट की वेडिंग ड्रेस

Image credits: Instagram

अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री वेडिंग

अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियों के बीच उनके सेकंड प्री वेडिंग के खूब चर्चे हैं। कहा जा रहा है कि शादी से पहले कई थीम पर पार्टीज होंगी जिसमें से एक स्पेस थीम भी है।

Image credits: social media

एरोस्पेस टेक्नोलॉजी से तैयार की गई राधिका मर्चेंट की ड्रेस

इस बीच राधिका मर्चेंट शादी की स्पेस थीम पार्टी में जो ड्रेस पहनने वाली हैं उसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। राधिका की यह ड्रेस एरोस्पेस टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है।

Image credits: Instagram

विदेशी डिजाइनर ग्रेसी लिंगो ने तैयार है स्पेस थीम ड्रेस

राधिका मर्चेंट की इस ड्रेस को विदेशी डिजाइनर ग्रेसी लिंगो ने तैयार किया है और इसके बारे में बताया भी है। कहा गया है कि इसे तैयार करने में एरोस्पेस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

Image credits: Instagram

गेलेक्टिक राजकुमारी जैसी नजर आयेंगी राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में एक स्पेस थीम पार्टी होगी। ये खास आउटफिट उसी के लिए तैयार की गई है। जिसे पहन कर राधिका गेलेक्टिक राजकुमारी जैसी नजर आयेंगी।

Image credits: Instagram

बनाने में लगे 30 कारीगर

राधिका मर्चेंट की स्पेस थीम पार्टी ड्रेस  3डी इफेक्ट वाली है जिसे एयरोस्पेस एल्यूमीनियम टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। ये आउटफिट काफी नाजुक दिखता है। इसे बनाने में 30 कारीगर लगे।

Image credits: Instagram

काफी अलग नजर आ रही राधिका मर्चेंट की मेटालिक ड्रेस

राधिक मार्चेंट की स्पेस थीम ड्रेस गोल्डन कलर की है। ये मेटालिक ड्रेस काफी अलग दिख रही है। जिसे एक फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया जाएगा।

Image credits: Instagram

क्या है एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी

एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी वह तकनीक है जिससे विमान और अंतरिक्ष यान के डिजाइन, निर्माण में मदद मिलती है। इसी टेक्निक का इस्तेमाल राधिका मर्चेंट की ड्रेस के लिए किया गया है।

Image credits: Instagram