Education

कैसा रहा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024, इंपोर्टेंट हाईलाइट्स

Image credits: Getty

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से 2.12% बेहतर

Maharashtra 12th HSC Result 2024 आज, 21 मई को जारी कर दिया गया। कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा। रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है। 2023 में पास प्रतिश्त 91.25% था।

Image credits: Getty

mahresult.nic.in पर 1 बजे से चेक करें स्कोर

महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024, 1 बजे से चेक कर सकते हैं।

।mahresult.nic.in

hscresult.mahahsscboard.in

results.digilocker.gov.in

mahahsscboard.in

hscresult.mkcl.org

msbshse.co.in

Image credits: Getty

परीक्षा में पास स्टूडेंट्स की संख्या

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या: 1433331

परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या: 1423923

परीक्षा में पास स्टूडेंट्स की संख्या: 1329684 

पास प्रतिशत: 93.37%

Image credits: Getty

साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा

साइंस: 97.82%

आर्ट्स: 85.88%

कॉमर्स: 92.18%

वोकेशनलl: 87.75%

आईटीआई: 87.69%

Image credits: Getty

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 3.84 प्रतिशत अधिक

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 95.44 फीसदी

लड़कों का उतीर्ण प्रतिशत: 91.60 फीसदी रहा। 

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 3.84 प्रतिशत अधिक

Image credits: Getty

8782 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा में 8782 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल किए हैं।

Image credits: Getty

कोंकण डिवीजन टॉप पर

कोंकण डिवीजन राज्य का सबसे बेस्ट परफॉर्मिंग डिवीजन है। यहां 97.91 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत है। वहीं मुंबई डिवीजन का पास प्रतिशत 91.95 प्रतिशत है, जो सबसे कम है।

Image credits: Getty

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर से कैसे चेक करें

  • mahresult.nic.in पर जाएं और फिर एचएससी रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • अब जरूरी डिटेल भर कर लॉगिन करें। 
  • सबमिट करें अपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जायेगा। 
  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
Image credits: Getty