Hindi

JEE Main में नेगेटिव मार्क्स कम करने के 8 आसान टिप्स

Hindi

JEE Main में नेगेटिव मार्किंग से बचना जरूरी

JEE Main देश के सबसे चुनौतीपूर्ण एग्जाम में से एक है, जहां नेगेटिव मार्किंग से बचना स्कोर बेहतर बनाने के लिए बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Main में नेगेटिव मार्क्स कम करने के टिप्स

सही रणनीति अपनाकर आप JEE Main में नेगेटिव मार्क्स को कम कर सकते हैं और अपने स्कोर को बढ़ा सकते हैं। यहां दिए गए इंपोर्टेंट टिप्स आपकी मदद करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

पहले आसान सवाल करें

परीक्षा में सबसे पहले उन सवालों को हल करें जिनमें पूरा भरोसा है। इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप जल्दी अंक भी जुटा पाएंगे। मुश्किल सवालों को बाद के लिए छोड़ें ताकि समय- एनर्जी बच सके।

Image credits: Getty
Hindi

गेसवर्क से बचें

नेगेटिव मार्किंग वाले एग्जाम में अंदाजे से उत्तर देना नुकसानदायक है। गलत उत्तर से अंक कटेंगे लेकिन अनसुलझे सवालों से नहीं। सिर्फ तब ही guess करें जब आप गलत विकल्पों को हटा पाए हों।

Image credits: Getty
Hindi

समय का सही उपयोग करें

आपके पास केवल 3 घंटे हैं। समय को ठीक से बांटे और हर सेक्शन को उचित समय दें। अपनी ताकत वाले विषय पहले करें और रिवीजन के लिए समय बचाएं। मॉक टेस्ट देकर टाइम मैनेजमेंट में सुधार करें।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले वर्षों के प्रश्न हल करें (PYQs)

पिछले वर्षों के प्रश्न हल करने से परीक्षा का लेवल, पैटर्न और जरूरी टॉपिक्स की समझ मिलती है। इनसे पता करें कि कौन-से टॉपिक्स ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और उन पर ज्यादा फोकस करें।

Image credits: Getty
Hindi

मॉक टेस्ट दें

मॉक टेस्ट देना तैयारी का अहम हिस्सा है। ये न केवल आपकी स्पीड बढ़ाते हैं, बल्कि गलतियों को पहचानने और सुधारने में भी मदद करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मॉक टेस्ट के बाद एनालिसिस करें

हर मॉक टेस्ट के बाद अपनी परफॉर्मेंस को एनालाइज करें और नेगेटिव मार्क्स की वजहें समझें।

Image credits: Getty
Hindi

शांत और संयमित रहें

परीक्षा के दौरान घबराहट से गलतियां बढ़ सकती हैं। खुद को शांत रखने के लिए गहरी सांस लेने जैसी माइंडफुलनेस तकनीक अपनाएं। संयम बनाए रखने से आप बेहतर तरीके से सोच पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

उत्तर रिव्यू करें

समय बचे तो पेपर सबमिट करने से पहले उत्तरों की जांच करें। आसान सवालों पर दोबारा नजर डालें। जिन सवालों के जवाब पर आप शुरू में पूरी तरह से भरोसा कर चुके हैं उन्हें बार-बार न बदलें।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Main सफलता के लिए फॉलो करें स्ट्रेटजी

इन स्ट्रेटजी से रेगुलर प्रैक्टिस और आत्मविश्वास बनाए रखें। इससे आप JEE Main नेगेटिव मार्क्स कम करते हुए स्कोर को बेहतर बना सकते हैं और अपने सपनों की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Getty

स्मार्टनेस का सुपर चैलेंज: आप सॉल्व कर सकते हैं ये 8 IQ सवाल?

अनाथालय की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, जानिए कौन था मालिक

जानिए कौन सा है भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन

GATE 2025 स्कोर से कौन-कौन से PSUs में मिलेगी नौकरी, देखें लिस्ट