अगर ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन सॉल्व कर लिए, तो आप सच में मास्टरमाइंड हैं!
Hindi

अगर ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन सॉल्व कर लिए, तो आप सच में मास्टरमाइंड हैं!

 IQ के 8 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां दिए गसे हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इन मजेदार क्वेश्चन को सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
दिमागी पहेली प्रश्न: 1 (Brain Puzzle)
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 1 (Brain Puzzle)

आदमी एक लड़की संग होटल में गया। रिसेप्शनिस्ट ने पूछा, यह कौन है? आदमी ने जवाब दिया, इसका पिता मेरे पिता का इकलौता बेटा है। लड़की उस आदमी की क्या लगी?

A) बहन

B) बेटी

C) भतीजी

D) पत्नी

Image credits: Getty
वर्ड पजल प्रश्न: 2 (Word Puzzle Questions)
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 2 (Word Puzzle Questions)

कौन-सा शब्द हर किसी की गाड़ी में होता है, लेकिन उसका इस्तेमाल कोई नहीं करता?

A) टायर

B) स्टेयरिंग

C) हॉर्न

D) स्पेयर व्हील

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल प्रश्न: 3 (Reasoning Puzzle)

एक घड़ी में जब 3:15 बजते हैं, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या होगा?

A) 7.5°

B) 15°

C) 30°

D) 45°

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 4

2, 6, 12, 20, ?, 42 - प्रश्नचिह्न (?) की जगह कौन-सी संख्या आएगी?

A) 30

B) 28

C) 26

D) 24

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्न: 5 (Coding-Decoding)

यदि TABLE को GZYOV लिखा जाता है, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?

A) XSZRI

B) XZRIV

C) XZSRH

D) XZRHI

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर पजल प्रश्न: 6 (Calendar Puzzle Questions)

यदि 15 अगस्त 2015 को शनिवार था, तो 15 अगस्त 2021 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

A) सोमवार

B) मंगलवार

C) रविवार

D) गुरुवार

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 7 (Word Puzzle Questions)

कौन-सा शब्द हर किसी के पास होता है, लेकिन कोई उसे खोना नहीं चाहता?

A) नाम

B) पैसा

C) सम्मान

D) मोबाइल

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल प्रश्न: 8 (Maths Puzzle Questions)

एक खेत में कुछ बकरियाँ और मुर्गियां हैं। अगर कुल सिरों की संख्या 50 है और कुल पैरों की संख्या 140 है, तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?

A) 20

B) 25

C) 30

D) 35

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) बेटी

2 उत्तर: D) स्पेयर व्हील

3 उत्तर: A) 7.5°

4 उत्तर: B) 28

5 उत्तर: B) XZRIV

6 उत्तर: C) रविवार

7 उत्तर: C) सम्मान

8 उत्तर: A) 20

Image credits: Getty

UPSC की तैयारी के लिए फ्री में किताबें कैसे पाएं, जान लें आसान तरीका

गूगल भी सोच में पड़ जाए ऐसे 10 सवाल, आप हल कर पाए तो जीनियस से कम नहीं

रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान के साथ बेटी समायरा के भी हीरो, कहां पढ़ती है

सिर्फ 1% लोग ही हल कर पाए हैं ये 8 ब्रेन पजल्स! क्या आप कर सकते हैं?