Hindi

सिर्फ 1% लोग ही हल कर पाए हैं ये 8 ब्रेन पजल्स! क्या आप कर सकते हैं?

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रक्त संबंध (Blood Relation) प्रश्न: 1

अमित ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे दादा की इकलौती बेटी की बेटी है।" वह महिला अमित की कौन है?

(A) बहन

(B) चाची

(C) भतीजी

(D) मां

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 2

एक शब्द में पहले 3 अक्षर किसी जीव का नाम बताते हैं, अगले 3 अक्षर किसी पक्षी का नाम और पूरा शब्द किसी फल का नाम है। वह शब्द कौन-सा है?

(A) शेरपरी

(B) हाथीकौआ

(C) चीतेमको

(D) मोरपपीता

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल (Reasoning Question) प्रश्न: 3

एक किताब की 100 पेज हैं, मैं उसे हर दिन 2 पेज पढ़ता हूं। कितने दिनों में किताब पूरी होगी?

(A) 50 दिन

(B) 100 दिन

(C) 200 दिन

(D) 25 दिन

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) प्रश्न: 4

आदमी अपने सभी बेटों को समान रूप से आम देना चाहता है। उसके पास 60 आम हैं और उसके 5 बेटे हैं। लेकिन वह खुद भी 4 आम खाना चाहता है। हर बेटे को कितने आम मिलेंगे?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 14

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 5

यदि 3 + 5 = 28, 4 + 6 = 40, 5 + 7 = 54, तो 6 + 8 = ?

(A) 64

(B) 72

(C) 80

(D) 96

Image credits: Getty
Hindi

तार्किक पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 6

एक ट्रेन रात 10:00 बजे स्टेशन से निकली और 60 किमी/घंटे की रफ्तार से चली। अगले स्टेशन पर 3 घंटे बाद पहुंची। स्टेशन की दूरी कितनी थी?

(A) 120 किमी

(B) 150 किमी

(C) 180 किमी

(D) 200 किमी

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 7

यदि 'APPLE' को 'ELPPA' लिखा जाता है, तो 'MANGO' को कैसे लिखा जाएगा?

(A) OGNAM

(B) ANGOM

(C) GONMA

(D) ONMAG

Image credits: Getty
Hindi

अंक पहेली (Number Puzzle) प्रश्न: 8

8, 12, 18, 27, ?, 48 का अगला नंबर क्या होगा?

(A) 36

(B) 38

(C) 40

(D) 42

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (A) बहन

2 उत्तर: (C) चीतेमको (चीता + एमू + कोकोनट)

3 उत्तर: (A) 50 दिन

4 उत्तर: (B) 11

5 उत्तर: (B) 72

6 उत्तर: (C) 180 किमी

7 उत्तर: (A) OGNAM

8 उत्तर: (A) 36

Image credits: Getty

6 बार रिजेक्ट, तब भी अजैता शाह ने बना दी वुमन लीड वाली 165 Cr की कंपनी

ब्रेन पावर चैलेंज के 8 ट्रिकी सवाल!सिर्फ स्मार्ट लोग ही सुलझा सकते हैं

महिला दिवस पर सुधा मूर्ति के 10 मंत्र, दिखाते आत्मनिर्भर बनने की राह

Women's Day: टांग गई पर इरादे अडिग, अरुणिमा ने शिखरों पर लहराया तिरंगा