ब्रेन पावर चैलेंज के 8 ट्रिकी सवाल!सिर्फ स्मार्ट लोग ही सुलझा सकते हैं
Hindi

ब्रेन पावर चैलेंज के 8 ट्रिकी सवाल!सिर्फ स्मार्ट लोग ही सुलझा सकते हैं

 IQ के 8 ट्रिकी सवाल, सभी हैं मजेदार
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल, सभी हैं मजेदार

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
चित्र पहेली (Image Puzzle)  प्रश्न: 1
Hindi

चित्र पहेली (Image Puzzle) प्रश्न: 1

चित्र में एक आदमी पुल पर खड़ा है, उसके सिर पर टोकरी है, टोकरी में एक तोता है। यदि तोता उड़ जाए, तो आदमी का भार क्या होगा?

(A) बढ़ जाएगा

(B) घट जाएगा

(C) वही रहेगा

(D) कोई नहीं कह सकता

Image credits: Getty
दिशा परीक्षण (Direction Test)  प्रश्न: 2
Hindi

दिशा परीक्षण (Direction Test) प्रश्न: 2

राम उत्तर की ओर 5 किमी चलता है, फिर वह दाएं मुड़कर 3 किमी चलता है, फिर दाएं मुड़कर 5 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

समय और घड़ी (Clock Puzzle) प्रश्न: 3

एक घड़ी सुबह 9 बजे सही समय दिखाती है। यदि घड़ी की सुई हर घंटे 2 मिनट पीछे हो जाती है, तो शाम 9 बजे यह कितने बजे का समय दिखाएगी?

(A) 7:30 PM

(B) 8:24 PM

(C) 8:00 PM

(D) 7:48 PM

Image credits: Getty
Hindi

रक्त संबंध (Blood Relation) प्रश्न: 4

एक आदमी की ओर इशारा करके लड़की कहती है, "यह मेरे दादी के इकलौते बेटे का बेटा है।" लड़की का उस आदमी से क्या संबंध है?

(A) बहन

(B) चचेरी बहन

(C) बहन या पत्नी

(D) भतीजी

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल (Maths Puzzle) प्रश्न: 5

 यदि 3 + 5 = 34, 4 + 6 = 50, 5 + 7 = 70, तो 6 + 8 = ?

(A) 90

(B) 100

(C) 96

(D) 80

Image credits: Getty
Hindi

आईक्यू टेस्ट (IQ Question) प्रश्न: 6

 मैं तुम्हारा भाई हूँ, लेकिन तुम मेरे भाई नहीं हो। तो मैं कौन हूं?

(A) पिता

(B) बेटा

(C) बहन

(D) चाचा

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 7

 यदि "COLD" को "DPME" के रूप में लिखा जाता है, तो "WARM" को कैसे लिखा जाएगा?

(A) XBSN

(B) VZQL

(C) XBQN

(D) XBRN

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 8

 2, 6, 12, 20, 30, __ ?

(A) 36

(B) 42

(C) 44

(D) 56

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (C) वही रहेगा

2 उत्तर: (C) पूर्व

3 उत्तर: (D) 7:48 PM

4 उत्तर: (A) बहन

5 उत्तर: (C) 96

6 उत्तर: (C) बहन

7 उत्तर: (C) XBQN

8 उत्तर: (B) 42

Image credits: Getty

महिला दिवस पर सुधा मूर्ति के 10 मंत्र, दिखाते आत्मनिर्भर बनने की राह

Women's Day: टांग गई पर इरादे अडिग, अरुणिमा ने शिखरों पर लहराया तिरंगा

IQ Test: सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल

राघव चड्ढा फिर से जाएंगे स्कूल! हार्वर्ड से आया बुलावा