आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल के ‘ग्लोबल लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी फॉर द 21st सेंचुरी’ प्रोग्राम के लिए चुना गया है।
राघव चड्ढा ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि सीखना एक जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है।
राघव चड्ढा ने कहा- दोबारा स्कूल जाने को लेकर उत्साहित हूं। यह प्रोग्राम विश्व के चुनिंदा नेताओं, प्रशासकों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाता है, जिन्होंने बेहतरीन कार्य किए हैं।
यह कार्यक्रम अमेरिका के बोस्टन में होगा। इसमें डिप्लोमेसी, गवर्नेंस, पब्लिक पॉलिसी और प्रशासन जैसे विषयों पर गहरी चर्चा होगी। इसके लिए दुनियाभर से गिने-चुने नेताओं को चुना जाता है।
कुछ समय पहले राघव चड्ढा को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने उन्हें यंग ग्लोबल लीडर (YGL) के रूप में चुना था। उन्हीं में से कुछ लोगों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आमंत्रित करती है।
राघव चड्ढा का मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जब भी पढ़ाई करने का मौका मिले, उसे गंवाना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें नई सीख और विचार मिलेंगे, जिससे वे भारत में जनता की भलाई के लिए बेहतर नीतियां बनाने में मदद कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के जरिए राघव चड्ढा को दुनियाभर के नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे वे शासन और सार्वजनिक सेवा को लेकर नई दृष्टि हासिल कर सकेंगे।
11 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में जन्मे चड्ढा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली) से पूरी की है।
12वीं के बाद राघव चड्ढा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की।
राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA का सर्टिफिकेशन कोर्स भी किया है। उन्होंने कई अकाउंटेंसी फर्म में भी काम भी किया लेकिन फिर पॉलिटिक्स में करियर बनाया।