कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा क्या करती है? जानिए कितनी पढ़ी-लिखी
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा क्या करती है? जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

अग्रता शर्मा कौन है?
Hindi

अग्रता शर्मा कौन है?

अग्रता शर्मा प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की बेटी हैं। हालांकि उनका परिवार साहित्य और कला से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने अपना करियर बिजनेस में बनाया और एक सफल उद्यमी बनीं।

Image credits: Our own
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा का एजुकेशन
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा का एजुकेशन

अग्रता ने हायर एजुकेशन यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से पूरी की। उन्होंने बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई की, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का मजबूत आधार मिला।

Image credits: Our own
बेहद मेहनती और टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता
Hindi

बेहद मेहनती और टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शुरु से ही मेहनती स्वभाव की रही हैं। बचपन से ही अग्रता ने पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिर्फ किताबों से नहीं, प्रैक्टिकल अनुभव से भी बहुत कुछ सीखा।

Image credits: Our own
Hindi

क्या करती है कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा, करियर

पढ़ाई पूरी करने के बाद कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू किया। और एक सफल बिजनेस वुमन के रूप में उभर कर आई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अग्रता शर्मा ने अपने दम पर बिजनेस वुमन के रूप में बनाई पहचान

अग्रता शर्मा की मेहनत और उनका बिजनेस चलाने का तरीका कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वह खासकर उन महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं जो बिजनेस में कुछ बड़ा करना चाहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी

अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई। यह शादी राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित द लीला पैलेस होटल में हुई, जो झील पिछोला के किनारे बना एक शानदार होटल है।

Image credits: Our own
Hindi

अग्रता शर्मा की शादी में शामिल हुए खास मेहमान

अग्रता शर्मा की शादी एक प्राइवेट इवेंट था, जिसमें केवल 200 खास मेहमान ही शामिल हुए। परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद थीं।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी का रिसेप्शन बेहद खास रहा, क्योंकि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।

Image credits: Our own
Hindi

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने बनाई अपनी खास पहचान

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने पढ़ाई, मेहनत और लगन के दम पर खुद की पहचान बनाई। उनकी कहानी दिखाती है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी सफलता हासिल कर सकता है

Image credits: Our own

Women’s Day: लोगों ने उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने UPSC टॉप कर दिया जवाब

खुद को सुपर स्मार्ट समझते हैं? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए!

TV देखकर की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS, कौन है ये अफसर

इन सरकारी संस्थानों से सीखें विदेशी भाषा, पाएं लाखों सैलरी वाली नौकरी