Women’s Day: लोगों ने उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने UPSC टॉप कर दिया जवाब
Hindi

Women’s Day: लोगों ने उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने UPSC टॉप कर दिया जवाब

Women’s Day पर जानिए IAS इरा सिंघल की कहानी
Hindi

Women’s Day पर जानिए IAS इरा सिंघल की कहानी

कई बार लोग कमजोर समझकर दूसरों का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत और हौसले से ऐसा जवाब देते हैं कि दुनिया देखती रह जाती है। IAS इरा सिंघल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

Image credits: Getty
तंज कसते थे लोग- जो खुद चल नहीं सकती, वो UPSC क्या निकालेगी?
Hindi

तंज कसते थे लोग- जो खुद चल नहीं सकती, वो UPSC क्या निकालेगी?

दिव्यांगता के कारण लोग तंज कसते थे, कहते थे- जो खुद चल नहीं सकती, वो यूपीएससी क्या निकालेगी? लेकिन इरा ने न सिर्फ यह परीक्षा पास की, बल्कि साल 2014 की UPSC टॉपर बन इतिहास रच दिया।

Image credits: Getty
मेरठ से हुई इरा सिंघल की शुरुआती पढ़ाई
Hindi

मेरठ से हुई इरा सिंघल की शुरुआती पढ़ाई

इरा सिंघल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई सोफिया गर्ल्स स्कूल, मेरठ से हुई। बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

इरा सिंघल ने बीटेक के बाद हासिल की MBA की डिग्री

उन्होंने सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA किया।

Image credits: Getty
Hindi

स्कोलियोसिस (Scoliosis) नामक बीमारी से पीड़ित हैं इरा सिंघल

इरा स्कोलियोसिस (Scoliosis) नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है, लेकिन उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।

Image credits: Getty
Hindi

कई बार पास पास की UPSC लेकिन अफसर बनने की राह में आई मुश्किलें

इरा सिंघल के लिए UPSC की राह आसान नहीं थी। 20214 में टॉप करने से पहले उन्होंने 2010, 2011, 2013 में भी UPSC परीक्षा पास की, लेकिन दिव्यांगता की वजह से उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं मानी हार, फैसले के खिलाफ लड़ी कानूनी लड़ाई

इरा सिंघल ने UPSC निकालने के बाद भी पोस्टिंग न दिए जाने के फैसले को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) में चुनौती दी और 2014 में फैसला उनके पक्ष में आया। 

Image credits: Getty
Hindi

जब लोगों ने उड़ाया मजाक, तो इरा ने दिया करारा जवाब

UPSC की तैयारी के दौरान कई लोगों ने इरा को हतोत्साहित किया। कहा- तू ठीक से चल नहीं सकती, अफसर कैसे बनेगी? लेकिन इरा ने 2014 में देशभर में पहला स्थान हासिल कर सबको करारा जवाब दिया।

Image credits: Getty
Hindi

जनरल केटैगरी में बनी UPSC टॉपर, नहीं उठाया आरक्षण का फायदा

सबसे बड़ी बात है कि इरा सिंघल ने UPSC की परीक्षा पास करने या अफसर बनने के लिए किसी आरक्षण कैटेगरी या विकलांग्ता श्रेणी का फायदा नहीं उठाया। बल्कि जनरल केटैगरी में टॉपर बनी।

Image credits: Getty
Hindi

बचपन से थी DM बनने की ख्वाहिश

इरा बचपन से ही DM (District Magistrate) बनने के सपने देखती थीं। उन्हें लगता था कि एक बड़े पद पर बैठकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

शुरुआत में कुछ समय प्राइवेट कंपनियों में भी किया काम

शुरुआत में इरा ने कोको कोला, कैडबरी इंडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों में कुछ समय काम किया, लेकिन संतुष्ट नहीं थीं। उन्होंने ठान लिया कि उन्हें UPSC पास कर प्रशासनिक सेवा में जाना है।

Image credits: Getty
Hindi

Women’s Day पर हर महिला के लिए प्रेरणा है IAS इरा सिंघल की कहानी

Women's Day 2025 पर IAS इरा सिंघल की कहानी हर उस लड़की और महिला के लिए एक मिसाल है, जिसे कभी कमजोर समझा गया हो।

Image credits: Getty

खुद को सुपर स्मार्ट समझते हैं? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए!

TV देखकर की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS, कौन है ये अफसर

इन सरकारी संस्थानों से सीखें विदेशी भाषा, पाएं लाखों सैलरी वाली नौकरी

आप सुपर इंटेलिजेंट हैं? इन 9 ट्रिकी सवालों के जवाब देकर साबित करें