खुद को सुपर स्मार्ट समझते हैं? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए!
Hindi

खुद को सुपर स्मार्ट समझते हैं? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए!

 IQ के 10 ट्रिकी और मजेदार सवाल
Hindi

IQ के 10 ट्रिकी और मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी और मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
स्टेटमेंट और कंक्लूजन (Statement & Conclusion) प्रश्न: 1
Hindi

स्टेटमेंट और कंक्लूजन (Statement & Conclusion) प्रश्न: 1

कथन: सभी डॉक्टर बुद्धिमान होते हैं।

निष्कर्ष: सभी बुद्धिमान डॉक्टर होते हैं।

कुछ बुद्धिमान लोग डॉक्टर होते हैं।

(A) केवल पहला सही

(B) केवल दूसरा सही

(C) दोनों सही

(D) कोई नहीं

Image credits: Getty
मिरर इमेज (Mirror Image Question) प्रश्न: 2
Hindi

मिरर इमेज (Mirror Image Question) प्रश्न: 2

एक घड़ी में 3:15 का समय है। इसका मिरर इमेज क्या होगा?

(A) 8:45

(B) 9:45

(C) 8:15

(D) 9:15

Image credits: Getty
Hindi

क्लॉक पजल (Clock Puzzle) प्रश्न: 3

एक घड़ी में दोनों सुइयां दिन में कितनी बार एक-दूसरे के ऊपर आती हैं?

(A) 20 बार

(B) 22 बार

(C) 24 बार

(D) 44 बार

Image credits: Getty
Hindi

इनकंप्लीट पैटर्न (Incomplete Pattern) प्रश्न: 4

यदि A = 1, B = 2, C = 3, तो Z = ?

(A) 24

(B) 25

(C) 26

(D) 27

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 5

पिता की उम्र बेटे की उम्र से चार गुना है। 5 साल बाद पिता की उम्र बेटे की उम्र की तीन गुनी होगी। तो वर्तमान में पिता की उम्र कितनी है?

(A) 40 वर्ष

(B) 36 वर्ष

(C) 44 वर्ष

(D) 48 वर्ष

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर क्वेश्चन (Calendar Puzzle) प्रश्न: 6

यदि 26 जनवरी 2023 को गुरुवार था, तो 26 जनवरी 2026 को कौन सा दिन होगा?

(A) रविवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 7

यदि COLD को DPME लिखा जाता है, तो WARM को कैसे लिखा जाएगा?

(A) XBSN

(B) XBNL

(C) XBSL

(D) XBRL

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 8

नीचे दिए गए शब्दों में कौन सा अलग है?

(A) Rose

(B) Lotus

(C) Marigold

(D) Mango

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 9

तीन लगातार संख्याओं का गुणनफल 60 है। उनका योग क्या होगा?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 13

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 10

टेबल पर 6 लड़कियां बैठी हैं। रीता के बाएं सीमा है, सीमा के दाएं मीना है, मीना के सामने रीना है, रीना के बाएं ओर टीना है, तो सबसे दाएं कौन बैठी है?

(A) टीना

(B) मीना

(C) रीता

(D) रीना

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) केवल दूसरा सही

2 उत्तर: A) 8:45

3 उत्तर: D) 44 बार

4 उत्तर: C) 26

5 उत्तर: A) 40 वर्ष

6 उत्तर: C) मंगलवार

7 उत्तर: A) XBSN

8 उत्तर: D) Mango

9 उत्तर: B) 11

10 उत्तर: B) मीना

Image credits: Getty

TV देखकर की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS, कौन है ये अफसर

इन सरकारी संस्थानों से सीखें विदेशी भाषा, पाएं लाखों सैलरी वाली नौकरी

आप सुपर इंटेलिजेंट हैं? इन 9 ट्रिकी सवालों के जवाब देकर साबित करें

इस लग्जरी स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस