आप सुपर इंटेलिजेंट हैं? इन 9 ट्रिकी सवालों के जवाब देकर साबित करें
Hindi

आप सुपर इंटेलिजेंट हैं? इन 9 ट्रिकी सवालों के जवाब देकर साबित करें

IQ के 9 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन और मैथ्स पजल जैसे सवाल हल करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
गणित पहेली (Math Puzzle)  प्रश्न: 1
Hindi

गणित पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 1

राहुल के पास 5 किलो आम हैं। उसने अपने दोस्त को 2.5 किलो आम दे दिए और बाकी के आधे आम अपने भाई को दिए। अब राहुल के पास कितने आम बचे?

A) 0.5 किलो

B) 1 किलो

C) 1.25 किलो

D) 2 किलो

Image credits: Getty
वर्ड पजल (Word Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 2

ऐसा कौन-सा शब्द है जो खाने के लिए भी होता है और पीने के लिए भी?

A) पानी

B) चाय

C) सूप

D) दूध

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) प्रश्न: 3

एक आदमी अपने बेटे को दिखाते हुए कहता है – "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" बताइए, यह लड़का उस आदमी का क्या लगता है?

A) भाई

B) बेटा

C) चाचा

D) भतीजा

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 4

किस शब्द में 5 अक्षर हैं, उसे हटाने के बाद 2 अक्षर बचते हैं और फिर भी वही शब्द बनता है?

A) स्टोन

B) शॉर्ट

C) एलोन

D) फोन

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 5

एक कमरे में 4 कोने हैं, हर कोने में एक बिल्ली बैठी है, हर बिल्ली के सामने 3 बिल्लियां हैं। कुल बिल्लियां कितनी हैं?

A) 4

B) 8

C) 12

D) 16

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 6

यदि ROAD को URDG लिखा जाता है, तो BIRD को कैसे लिखा जाएगा?

A) ELCG

B) ELGD

C) CLGD

D) CLGF

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर पजल (Calendar Puzzle) प्रश्न: 7

अगर 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार है, तो 26 जनवरी 2025 को कौन-सा दिन होगा?

A) सोमवार

B) रविवार

C) शनिवार

D) मंगलवार

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) प्रश्न: 8

एक सीरीज दी गई है: 2, 6, 12, 20, 30, ? अगला नंबर क्या होगा?

A) 40

B) 42

C) 44

D) 46

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 9

यदि 3 + 5 = 28, 4 + 6 = 40, तो 5 + 7 = ?

A) 56

B) 60

C) 62

D) 72

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) 1.25 किलो

2 उत्तर: C) सूप

3 उत्तर: B) बेटा

4 उत्तर: B) शॉर्ट

5 उत्तर: A) 4

6 उत्तर: C) CLGD

7 उत्तर: C) शनिवार

8 उत्तर: B) 42

9 उत्तर: A) 56

Image credits: Getty

इस लग्जरी स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस

सिर्फ होशियार ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 मजेदार IQ सवाल! क्या आप हैं?

IPS बनकर भी ग्लैमर में कम नहीं आशना चौधरी, Photos देख दीवाने हो जाएंगे

कुवैत में पढ़ी, डेंटिस्ट से पत्रकार फिर नेता बनी शमा मोहम्मद को जानिए