Hindi

IPS बनकर भी ग्लैमर में कम नहीं आशना चौधरी, Photos देख दीवाने हो जाएंगे

Hindi

IPS आशना चौधरी की छोटे शहर से बड़ी उड़ान

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ से आने वाली आशना चौधरी का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदला।

Image credits: Aashna Chaudhary@instagram
Hindi

12वीं में 96.5% मार्क्स, श्रीराम कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

12वीं में 96.5% मार्क्स हासिल करने के बाद उन्होंने डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन और फिर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया।

Image credits: Aashna Chaudhary@instagram
Hindi

पहले दो UPSC अटेम्प्ट में नहीं मिली सफलता

आशना चौधरी ने अपने परिवार से मोटिवेट होकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। हालांकि पहले दो  UPSC अटेम्प्ट में सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय अपनी गलतियों से सीखा।

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

आशना चौधरी ने UPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी में किया बदलाव

दो असफलताओं के बाद आशना ने अपनी गलतियों से सीखा और तैयारी के तरीके में बदलाव किया। अपनी गलतियों का विश्लेषण किया, तैयारी के तरीके को सुधारा और मॉक टेस्ट के साथ रिवीजन किया।

Image credits: Instagram
Hindi

आशना चौधरी ने बिना कोचिंग UPSC क्लियर किया

तीसरे प्रयास में आशना चौधरी ने बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा पास कर ली। उनकी सेल्फ स्टडी और स्मार्ट स्ट्रेटजी उनकी सफलता की कुंजी बना।

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

IAS को छोड़ा, IPS को चुना

2022 में 116वीं रैंक हासिल करने के बावजूद आशना चौधरी ने IAS के बजाय IPS को सेलेक्ट किया। उनका झुकाव शुरू से ही पुलिस सर्विस की ओर था।

Image credits: Instagram
Hindi

आशना चौधरी NGO में भी कर चुकी हैं काम

UPSC की तैयारी के साथ-साथ उन दिनों आशना चौधरी एक NGO में भी काम कर रही थीं, जहां वह वंचित बच्चों की मदद किया करती थीं।

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस

इंस्टाग्राम पर आशना चौधरी के 2.75 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने सफर और अनुभव शेयर कर UPSC उम्मीदवारों को मोटिवेट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खूबसूरती में किसी एक्स्ट्रेस से कम नहीं IPS आशना चौधरी

ब्यूटी विद ब्रेन आशना चौधरी खूबसूरती में किसी एक्स्ट्रेस से कम नहीं। उनका मानना है कि असफलता किसी सफर का अंत नहीं बल्कि सीखने का मौका होती है। 

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram

कुवैत में पढ़ी, डेंटिस्ट से पत्रकार फिर नेता बनी शमा मोहम्मद को जानिए

शमा मोहम्मद कौन हैं? रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता

Women's Day:SEBI की पहली महिला चीफ माधबी पुरी बुच के नाम 3 खास रिकॉर्ड

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप तैयार हैं?