कुवैत में पढ़ी, डेंटिस्ट से पत्रकार फिर नेता बनी शमा मोहम्मद को जानिए
Hindi

कुवैत में पढ़ी, डेंटिस्ट से पत्रकार फिर नेता बनी शमा मोहम्मद को जानिए

 शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर की विवादित टिप्पणी
Hindi

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर की विवादित टिप्पणी

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को "मोटा" और "खराब कप्तान" बताकर विवाद खड़ा कर दिया। उनके इस बयान पर क्रिकेट फैंस और राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

Image credits: Getty
शमा मोहम्मद को पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
Hindi

शमा मोहम्मद को पोस्ट डिलीट करनी पड़ी

शमा मोहम्मद ने X पर लिखा था, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! विवाद के बाद पार्टी के कहने पर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।

Image credits: Getty
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार
Hindi

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को खराब बता रहे हैं!"

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं डॉ. शमा मोहम्मद?

मुल रूप से केरल की रहने वाली शमा मोहम्मद वर्तमान में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वह पेशे से डेंटिस्ट भी हैं और पत्रकारिता में भी काम कर चुकी हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

डॉ. शमा मोहम्मद का एजुकेशन

डॉ. शमा मोहम्मद ने कुवैत से शुरुआती पढ़ाई की और मैंगलोर के येनेपोया डेंटल कॉलेज से 1997 में बीडीएस की डिग्री ली।

Image credits: Getty
Hindi

शमा मोहम्मद मीडिया और राजनीति में रहीं सक्रिय

शमा मोहम्मद ने जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में पत्रकार के रूप में काम किया। 2018 में कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बनीं और फिर पार्टी की प्रवक्ता नियुक्त हुईं।

Image credits: Getty
Hindi

शमा ने रोहित शर्मा को बताया 'साधारण कप्तान'

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा "एक औसत दर्जे के खिलाड़ी और कप्तान हैं, जो किस्मत से भारत के कप्तान बने हैं।" इस बयान ने फैंस को नाराज कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता शमा मोहम्मद को चेताया

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया कि यह बयान पार्टी का आधिकारिक मत नहीं है और शमा मोहम्मद को अपनी पोस्ट हटाने के लिए कहा गया।

Image credits: Getty
Hindi

विवाद बढ़ने पर बचाव में बोलीं शमा मोहम्मद

विवाद बढ़ने पर शमा ने कहा, "मैंने सिर्फ एक खिलाड़ी की फिटनेस पर टिप्पणी की थी, यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मुझे लग रहा था कि रोहित थोड़ा ओवरवेट हैं, इसलिए ट्वीट किया।"

Image credits: Getty

शमा मोहम्मद कौन हैं? रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता

Women's Day:SEBI की पहली महिला चीफ माधबी पुरी बुच के नाम 3 खास रिकॉर्ड

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप तैयार हैं?

62 लाख सैलरी के बदले खाना होगा डॉग फूड, क्या आप ये जॉब करना चाहेंगे!