62 लाख सैलरी के बदले खाना होगा डॉग फूड, क्या आप ये जॉब करना चाहेंगे!
Education Mar 03 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
कोई इंसान जानवरों के खाने का स्वाद चख सकता है?
क्या आपने सुना है कि कोई इंसान जानवरों के खाने का स्वाद चखता है? जी हां, यह अजीबोगरीब जॉब सच में मौजूद है!
Image credits: Getty
Hindi
एक असली जॉब प्रोफाइल है प्रोफेशनल डॉग और कैट फूड टेस्टर
"ऑडिटी सेंट्रल" पोर्टल के मुताबिक, प्रोफेशनल डॉग और कैट फूड टेस्टर एक असली जॉब प्रोफाइल है।
Image credits: Getty
Hindi
कितनी मिलती है डॉग और कैट फूड टेस्टर को सैलरी?
डॉग और कैट फूड टेस्टर प्रोफेशनल्स की एंट्री-लेवल पर सालाना सैलरी 25,01,385 रुपये तक हो सकती है। जबकि अनुभवी टेस्टर की सैलरी 62,53,462 रुपये तक पहुंच सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
डॉग और कैट फूड टेस्टर प्रोफेशनल्स का काम क्या होता है?
डॉग और कैट फूड टेस्टर प्रोफेशनल्स को प्रीमियम ब्रांड्स के लिए डॉग और कैट फूड की क्वालिटी टेस्टिंग करनी होती है।
Image credits: Getty
Hindi
इंसान से डॉग और कैट फूड टेस्टिंग क्यों कराया जाता है?
डॉग और कैट फूड टेस्टर यह देखते हैं कि जानवरों को कौन सा स्वाद पसंद या नापसंद आता है। हर नए बैच से सैंपल लेकर उसकी खुशबू और स्वाद को परखा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
प्रोफेशनल टेस्टर क्या कहते हैं?
चीफ टेस्टर फिलिप वेल्स के अनुसार, कुत्तों का टेस्ट हमारे जैसा नहीं होता, लेकिन सही बैलेंस बनाने के लिए टेस्ट करना जरूरी है। किबल्स की बारीकियां समझने में यह तरीका मददगार होता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या डॉग और कैट का यह खाना इंसानों के लिए सुरक्षित होता है?
कैट या डॉग फूड टेस्टर वही मीट चखते हैं जो "एनीमल फीड रेगुलेशन 2010" के तहत मानव उपभोग के लिए फिट माना जाता है। कंपनियां ह्यूमन-ग्रेड मीट और ताजी सामग्री का इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
डॉग, कैट फूड टेस्टर के काम करने की चुनौतियां?
एक टेस्टर को काम के दौरान तगड़ी डेडलाइन और कभी-कभी अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ता है। लेकिन उनका यह भी मानना है कि पेट्स को हेल्दी बनाने में मदद करना सुकून देने वाला काम है।