Hindi

SEBI के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे कौन हैं? जानिए उनका एजुकेशन-करियर

Hindi

तुहिन कांत पांडे नए SEBI चेयरमैन

तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 1 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं तुहिन कांत पांडे?

तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। प्रशासनिक सेवा में उनका लंबा अनुभव है।

Image credits: Getty
Hindi

वित्त सचिव की भूमिका में तुहिन कांत पांडे

उन्हें सितंबर 2024 में भारत का वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। इसके बाद जनवरी 2025 में राजस्व विभाग (Department of Revenue) के सचिव बनाए गए।

Image credits: Getty
Hindi

DIPAM और DPE में अहम पद पर रह चुके हैं तुहिन पांडे

तुहिन पांडे Department of Investment & Public Asset Management (DIPAM) और Department of Public Enterprises (DPE) के सचिव भी रह चुके हैं, जो वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तुहिन पांडे का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन

तुहिन पांडे ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र (Economics) में मास्टर डिग्री (MA) हासिल की है। यह उनकी मजबूत नीतिगत समझ को दर्शाता है।

Image credits: Getty
Hindi

विदेश से ली MBA की डिग्री

उच्च शिक्षा को और मजबूत करने के लिए तुहिन पांडे ने यूके (UK) से MBA किया, जिससे उन्हें वैश्विक वित्तीय नीतियों की गहरी समझ मिली।

Image credits: Getty
Hindi

तुहिन पांडे का करियर: ओडिशा से केंद्र तक सफर

अपने करियर के दौरान तुहिन पांडे ने ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार दोनों में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है।

Image credits: Getty
Hindi

आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ हैं तुहिन पांडे

वित्त सचिव के रूप में तुहिन पांडे ने भारत की वित्तीय नीतियों को आकार देने और सरकारी संपत्तियों के विनिवेश (Disinvestment) में अहम भूमिका निभाई।

Image credits: Getty
Hindi

लोक लेखा समिति के सामने मंत्रालय का प्रतिनिधित्व

तुहिन पांडे ने लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee of Parliament) के सामने वित्त मंत्रालय का पक्ष रखा, जिससे उनकी नीतिगत समझ और प्रशासनिक क्षमता साबित होती है।

Image credits: Getty
Hindi

तुहिन पांडे के चेयरमैन बनने से SEBI में सुधार की उम्मीद

नए चेयरमैन के रूप में तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति से उम्मीद है कि भारतीय वित्तीय बाजारों में पारदर्शिता और निवेशकों की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।

Image credits: Getty

रमन प्रभाव से भारत रत्न तक, जानिए सीवी रमन की प्रेरणादायक कहानी

IQ Test: जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 10 ट्रिकी सवाल! आप तैयार हैं?

IQ Test:सुपर ब्रेन वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल! आप हैं?

गोविंदा vs सुनीता आहूजा, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?