यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
ऐसी कौन सी चीज है जो टूटते ही आवाज करती है?
A) शीशा
B) दिल
C) गुब्बारा
D) सन्नाटा
अगर CAT = 3120 और DOG = 4157, तो BAT = ?
A) 2134
B) 2140
C) 2180
D) 2175
अगर 1 = 3, 2 = 3, 3 = 5, 4 = 4, तो 5 = ?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
एक लड़का एक लड़की की फोटो देखकर कहता है "यह मेरे पापा की बहन की बेटी है।" तो लड़की का लड़के से क्या रिश्ता है?
A) बहन
B) भतीजी
C) चचेरी बहन
D) मामी
अगर घड़ी में 6:15 बजे हैं, तो घंटे और मिनट की सुई में कितना कोण बनेगा?
A) 97.5°
B) 87.5°
C) 82.5°
D) 92.5°
3, 6, 11, 18, 27, ?
A) 37
B) 38
C) 40
D) 42
एक किताब में कुल 100 पेज हैं। यदि आप पहले पृष्ठ से आखिरी पृष्ठ तक के सभी पृष्ठों के नंबर जोड़ें, तो कुल योग क्या होगा?
(A) 5050
(B) 5000
(C) 5055
(D) 4950
ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसे हम हमेशा गलत बोलते हैं, लेकिन फिर भी वह सही होता है?
(A) सच
(B) गलत
(C) सही
(D) झूठ
कौन-सी संख्या इस श्रेणी में फिट नहीं होती?
2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, 72
(A) 12
(B) 30
(C) 42
(D) 72
पांच अक्षरों का वह शब्द बताइए, जिसे यदि एक-एक अक्षर हटाते जाएं तो हर बार एक नया और सही शब्द बनता रहे?
(A) SMART
(B) GRAVE
(C) PLATE
(D) START
1 जवाब: D) सन्नाटा
2 जवाब: B) 2140
3 जवाब: B) 4
4 जवाब: C) चचेरी बहन
5 जवाब: B) 87.5°
6 जवाब: B) 38
7 जवाब: A) 5050
8 जवाब: B) गलत
9 जवाब: D) 72
10 जवाब: D) START