Hindi

IQ Test: जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 10 ट्रिकी सवाल! आप तैयार हैं?

Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली सवाल: 1 (brain puzzle questions)

ऐसी कौन सी चीज है जो टूटते ही आवाज करती है?

A) शीशा

B) दिल

C) गुब्बारा

 D) सन्नाटा

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग क्वेश्चन: 2 ( coding-decoding questions)

अगर CAT = 3120 और DOG = 4157, तो BAT = ?

A) 2134

B) 2140

C) 2180

D) 2175

Image credits: Getty
Hindi

गणित की पहेली सवाल: 3 ( math puzzle questions)

अगर 1 = 3, 2 = 3, 3 = 5, 4 = 4, तो 5 = ?

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी लॉजिकल क्वेश्चन: 4 ( Tricky Logical Questions)

एक लड़का एक लड़की की फोटो देखकर कहता है "यह मेरे पापा की बहन की बेटी है।" तो लड़की का लड़के से क्या रिश्ता है?

A) बहन

B) भतीजी

C) चचेरी बहन

D) मामी

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी का ट्रिकी सवाल: 5 (Tricky clock question)

अगर घड़ी में 6:15 बजे हैं, तो घंटे और मिनट की सुई में कितना कोण बनेगा?

A) 97.5°

B) 87.5°

C) 82.5°

D) 92.5°

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल सवाल: 6 (number puzzle questions)

3, 6, 11, 18, 27, ?

A) 37

B) 38

C) 40

D) 42

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) सवाल: 7

एक किताब में कुल 100 पेज हैं। यदि आप पहले पृष्ठ से आखिरी पृष्ठ तक के सभी पृष्ठों के नंबर जोड़ें, तो कुल योग क्या होगा?

(A) 5050

(B) 5000

(C) 5055

(D) 4950

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी क्वेश्चन (Tricky Question) सवाल: 8

ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसे हम हमेशा गलत बोलते हैं, लेकिन फिर भी वह सही होता है?

(A) सच

(B) गलत

(C) सही

(D) झूठ

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल सीरीज (Logical Series Question) सवाल: 9

कौन-सी संख्या इस श्रेणी में फिट नहीं होती?

2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, 72

(A) 12

(B) 30

(C) 42

(D) 72

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 10

पांच अक्षरों का वह शब्द बताइए, जिसे यदि एक-एक अक्षर हटाते जाएं तो हर बार एक नया और सही शब्द बनता रहे?

(A) SMART

(B) GRAVE

(C) PLATE

(D) START

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: D) सन्नाटा

2 जवाब: B) 2140

3 जवाब: B) 4

4 जवाब: C) चचेरी बहन

5 जवाब: B) 87.5°

6 जवाब: B) 38

7 जवाब: A) 5050

8 जवाब: B) गलत

9 जवाब: D) 72

10 जवाब: D) START

Image credits: Getty

IQ Test:सुपर ब्रेन वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल! आप हैं?

गोविंदा vs सुनीता आहूजा, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?

IQ Test: आपका दिमाग शार्प है? ये 9 ट्रिकी सवाल आपके होश उड़ा देंगे!

12th के बाद आर्ट्स छात्रों के लिए 10 Best कोर्स,बनाएंगे फ्यूचर सिक्योर