अगर 12वीं आर्ट्स से की है, तो आपके पास करियर बनाने के लिए ढेरों दिलचस्प ऑप्शंस हैं। साइंस और कॉमर्स की तरह ही आर्ट्स स्ट्रीम में भी कई शानदार कोर्स और करियर संभावनाएं मौजूद हैं।
यहां जानिए 10 बेहतरीन कोर्स के बारे में, जो आर्ट्स स्टूडेंट्स के करियर को नई दिशा दे सकते हैं।
किसी विषय में गहरी पकड़ के लिए BA कर सकते हैं। इसमें अंग्रेजी, समाजशास्त्र और इतिहास जैसे कई विषय हैं। इसके बाद टीचिंग, रिसर्च और एडमिनिस्ट्रेशन में करियर बनाये जा सकते हैं।
जो लोग आर्ट और क्रिएटिविटी में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इस कोर्स के बाद ग्राफिक डिजाइन, एड, पेंटिंग और डिजिटल आर्ट जैसे क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है।
अगर आपको फैशन, इंटीरियर या ग्राफिक डिजाइन पसंद है, तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस कोर्स के बाद फैशन इंडस्ट्री, मीडिया हाउस और क्रिएटिव एजेंसियों में शानदार मौके मिलते हैं।
अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है और आप लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आपको होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म और गेस्ट मैनेजमेंट में दिलचस्पी है, तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, जहां करियर के कई अवसर हैं।
मीडिया और रिपोर्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह बेहतरीन कोर्स है। इसमें प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो और डिजिटल जर्नलिज्म की पढ़ाई होती है।
अगर आपको न्याय और कानून में रुचि है, तो आप इस कोर्स के बाद वकालत, कॉर्पोरेट लॉ और लीगल कंसल्टेंसी में करियर बना सकते हैं।
जो छात्र समाज सेवा और एनजीओ सेक्टर में काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स बेहतरीन है। इसमें सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास से जुड़े विषय पढ़ाए जाते हैं।
अगर आपको प्रोग्राम और बड़े इवेंट्स ऑर्गनाइज़ करने में मजा आता है, तो यह कोर्स आपके लिए है। इसमें शादी, कॉर्पोरेट इवेंट्स और एंटरटेनमेंट शो मैनेज करने की स्किल्स सिखाई जाती हैं।
जो छात्र टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स जरूरी है। इससे आप सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं।
अगर आप 12वीं के बाद जल्दी नौकरी चाहते हैं, तो 3D एनिमेशन, मल्टीमीडिया, डिजिटल मार्केटिंग और ट्रैवल एंड टूरिज्म जैसे डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।