नई जॉब में पहला दिन? इन 5 तरीकों से पहले दिन से बनाएं दमदार इमेज
Hindi

नई जॉब में पहला दिन? इन 5 तरीकों से पहले दिन से बनाएं दमदार इमेज

नई जॉब में पहले ही दिन ऐसे छोड़ें अपनी बेहतरीन छाप
Hindi

नई जॉब में पहले ही दिन ऐसे छोड़ें अपनी बेहतरीन छाप

नयी नौकरी का पहला दिन हमेशा खास होता है। अगर आप अपनी नई जॉब में बेहतरीन छाप छोड़ना चाहते हैं, तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें और पहले ही दिन से सबको इम्प्रेस करें।

Image credits: Getty
 पहले दिन क्या करना है, पूरी प्लानिंग कर लें
Hindi

पहले दिन क्या करना है, पूरी प्लानिंग कर लें

जहां आप नई जॉब शुरू कर रहे हैं, उस कंपनी के बारे में रिसर्च करें, काम से जुड़ी बेसिक जानकारी समझें। पहले दिन क्या करना है, इसकी प्लानिंग करके जाएं।

Image credits: Getty
आत्मविश्वास के साथ ऑफिस पहुंचे
Hindi

आत्मविश्वास के साथ ऑफिस पहुंचे

पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑफिस पहुंचे। प्रोफेशनल लुक अपनाएं और पंक्चुअल रहें।  नए लोगों से हंसकर मिलें और पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज रखें।

Image credits: Getty
Hindi

सुनें ज्यादा, बोलें कम

ऑफिस में पहले दिन सीखने पर फोकस करें, जल्दबाजी में राय न बनाएं। अपने बॉस और टीम मेंबर्स से बातचीत करें और उनके काम करने के तरीके समझें।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल पूछने से न हिचकें

अपने काम को बेहतर समझने के लिए सही सवाल पूछें। अपनी जिम्मेदारियों को क्लियर करें, ताकि कन्फ्यूजन न रहे।

Image credits: Getty
Hindi

छोटे-छोटे टास्क में खुद को साबित करें

अपने काम में मेहनत और समर्पण दिखाएं, ताकि लोग आपको सीरियसली लें। कोई भी टास्क लें उसे समय पर पूरा करें।

Image credits: Getty
Hindi

करियर को आगे बढ़ाने में मदद करता है आपका फर्स्ट इंप्रेशन

आपको बता दें कि पहले दिन से ही सही इम्प्रेशन बनाना आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। तो, कॉन्फिडेंस के साथ जाएं और अपना बेस्ट दें।

Image credits: Getty

IQ है तेज तो साबित करें! सॉल्व करें ये 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

टीना डाबी, नवजोत सिमी नहीं, MP की यह IAS ऑफिसर है सोशल मीडिया सेंसेशन

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस रैंक, IIT दिल्ली इंजीनियरिंग ब्रांच

क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल