Hindi

क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल

Hindi

IQ के ट्रिकी 7 सवाल

यहां हैं IQ के ट्रिकी 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एग्जाम पजल सवाल: 1

परीक्षा में 5 दोस्त हैं: A, B, C, D, और E। A का स्कोर B से ज्यादा है। C का स्कोर A से कम है। D का स्कोर B और C के बीच, E का स्कोर सबसे कम है। सबसे ज्यादा किसके?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

Image credits: Getty
Hindi

डॉट कनेक्शन पजल सवाल: 2

अगर

A + B = C

C + D = F

F + G = H

तो H + J = ?

(A) K

(B) L

(C) M

(D) N

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग सवाल सवाल: 3

एक आदमी अपने बेटे को दिखाकर कहता है, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो वह आदमी लड़के का कौन हुआ?

(A) चाचा

(B) दादा

(C) पिता

(D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

सीरीज पजल सवाल: 4

2, 6, 12, 20, ?, 42 लापता संख्या क्या होगी?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 34

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी मैचस्टिक पजल सवाल: 5

5 + 5 = 550 इस समीकरण को सिर्फ एक माचिस की तीली हिलाकर सही करें।

(A) 5 - 5 = 550

(B) 5 + 5 ≠ 550

(C) 5 + 5 = 50

(D) 5 4 5 = 550

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल सवाल: 6

यदि 6 + 3 = 15

8 + 2 = 24

7 + 4 = 35

तो 9 + 5 = ?

(A) 40

(B) 45

(C) 50

(D) 35

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल सवाल: 7

कौन सा शब्द 6 अक्षरों का है, लेकिन अगर एक अक्षर हटा दिया जाए तो 12 बचते हैं?

(A) Dozens

(B) Twelve

(C) Letters

(D) Number

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: (A) A

2 सही उत्तर: (C) M

3 सही उत्तर: (C) पिता

4 सही उत्तर: (C) 32

5 सही उत्तर: (C)

6 सही उत्तर: (B) 45

7 सही उत्तर: (A) Dozens

Image credits: Getty

सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया

10 हजार से शुरु बिजनेस आज अरबों की कंपनी,कीमत राय गुप्ता Havells Story

UPSC प्रीलिम्स 2025: सफलता के लिए अपनाएं ये 6 स्मार्ट स्ट्रेटेजी

क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 10 ट्रिकी सवालों को सॉल्व करके दिखाएं