क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल
Education Feb 24 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के ट्रिकी 7 सवाल
यहां हैं IQ के ट्रिकी 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एग्जाम पजल सवाल: 1
परीक्षा में 5 दोस्त हैं: A, B, C, D, और E। A का स्कोर B से ज्यादा है। C का स्कोर A से कम है। D का स्कोर B और C के बीच, E का स्कोर सबसे कम है। सबसे ज्यादा किसके?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Image credits: Getty
Hindi
डॉट कनेक्शन पजल सवाल: 2
अगर
A + B = C
C + D = F
F + G = H
तो H + J = ?
(A) K
(B) L
(C) M
(D) N
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी रीजनिंग सवाल सवाल: 3
एक आदमी अपने बेटे को दिखाकर कहता है, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो वह आदमी लड़के का कौन हुआ?
(A) चाचा
(B) दादा
(C) पिता
(D) भाई
Image credits: Getty
Hindi
सीरीज पजल सवाल: 4
2, 6, 12, 20, ?, 42 लापता संख्या क्या होगी?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी मैचस्टिक पजल सवाल: 5
5 + 5 = 550 इस समीकरण को सिर्फ एक माचिस की तीली हिलाकर सही करें।
(A) 5 - 5 = 550
(B) 5 + 5 ≠ 550
(C) 5 + 5 = 50
(D) 5 4 5 = 550
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल सवाल: 6
यदि 6 + 3 = 15
8 + 2 = 24
7 + 4 = 35
तो 9 + 5 = ?
(A) 40
(B) 45
(C) 50
(D) 35
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल सवाल: 7
कौन सा शब्द 6 अक्षरों का है, लेकिन अगर एक अक्षर हटा दिया जाए तो 12 बचते हैं?