Hindi

क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 10 ट्रिकी सवालों को सॉल्व करके दिखाएं

Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी तर्क पहेली प्रश्न: 1

ऐसा क्या है जो हमें हर बार बिना कुछ बोले जवाब देता है?

A) घड़ी

B) परछाई

C) आईना

D) किताब

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी गणित प्रश्न: 2

अगर 3 + 3 = 6

4 + 4 = 12

5 + 5 = 20

तो 6 + 6 = ?

A) 24

B) 36

C) 30

D) 12

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 3

मैं एक संख्या हूं। मुझे 7 से गुणा करो और 5 घटाओ, उत्तर 40 आता है। बताओ, मैं कौन हूं?

A) 5

B) 6

C) 7

D) 8

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल प्रश्न: 4

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, "यह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?

A) बहन

B) मां

C) चाची

D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 5

एक शब्द ऐसा बताइए, जिसे उल्टा-पलटा जाए तो भी वही शब्द बनेगा?

A) माला

B) कड़क

C) दरवाजा

D) चाय

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली प्रश्न: 6

यदि 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 6 + 3 = ?

A) 1890

B) 1712

C) 2015

D) 1836

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली प्रश्न: 7

एक बस स्टॉप पर 10 लोग खड़े थे। 3 लोग बस में चढ़े और 5 उतर गए। फिर 6 लोग और चढ़े और 2 और उतर गए। अब बताइए, बस स्टॉप पर कितने लोग बचे?

A) 6

B) 10

C) 8

D) 7

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्न: 8

यदि BOX = 96, PEN = 48, तो BAT = ?

A) 42

B) 36

C) 54

D) 60

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 9

नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द बाकी तीनों से अलग है?

A) गाजर

B) मूली

C) गोभी

D) सेब

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय तर्क प्रश्न: 10

एक संख्या सोचो, उसे 3 से गुणा करो, फिर 6 जोड़ो, अब उत्तर को 3 से विभाजित करो, और आखिर में 2 घटा दो। यदि अंतिम उत्तर 5 है, तो मूल संख्या क्या थी?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) आईना

2 उत्तर: C) 30

3 उत्तर: B) 6

4 उत्तर: A) बहन

5 उत्तर: B) कड़क

6 उत्तर: A) 1890

7 उत्तर: B) 10

8 उत्तर: B) 36

9 उत्तर: D) सेब

10 उत्तर: B) 3

Image credits: Getty

CM रेखा गुप्ता के पति, Executive के तौर पर करते हैं काम, जानिए कहां

क्या है SOUL? भारत में भविष्य के नेताओं को तैयार करने का नया मंच

सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप हैं?

दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?