Hindi

सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्च सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिेए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) सवाल: 1

कौन-सी संख्या गलत है?

2, 6, 12, 20, 30, 42, 56

A) 12

B) 20

C) 30

D) 42

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 2

ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसमें सभी पाँचों स्वर (A, E, I, O, U) एक बार ही आते हैं?

A) Education

B) Pneumonia

C) Autobiography

D) Queue

Image credits: Getty
Hindi

दिशा परीक्षण (Direction Test) सवाल: 3

राम उत्तर की ओर 5 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 3 किमी चलता है, फिर फिर से दाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पूर्व

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 4

किसी संख्या को 3 से गुणा करके उसमें 4 जोड़ा जाए, तो उत्तर 19 आता है। वह संख्या कौन-सी है?

A) 4

B) 5

C) 7

D) 6

Image credits: Getty
Hindi

आईने वाली पहेली (Mirror Image Puzzle) सवाल: 5

अगर घड़ी में 4:20 बज रहे हैं, तो उसका आइना प्रतिबिंब (Mirror Image) क्या होगा?

A) 7:40

B) 8:40

C) 10:40

D) 6:40

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 6

ऐसा कौन-सा शब्द है जिसमें लगातार तीन बार "डबल लेटर" आता है?

A) Address

B) Committee

C) Balloon

D) Mississippi

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 7

एक आदमी ने एक महिला की फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा, "इनके पिता मेरे दादा के इकलौते बेटे हैं।" वह महिला उस आदमी की क्या लगती है?

A) बहन

B) भतीजी

C) मां

D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

संख्यात्मक पहेली (Number Series Puzzle) सवाल: 8

श्रृंखला को पूरा करें: 2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 38

B) 42

C) 44

D) 40

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Logical Reasoning) सवाल: 9

अगर A = 1, B = 2, C = 3... Z = 26, तो "CAT" का योगफल क्या होगा?

A) 24

B) 21

C) 25

D) 20

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 सही जवाब: C) 30

2 सही जवाब: A) Education

3 सही जवाब: C) पूर्व

4 सही जवाब: B) 5

5 सही जवाब: A) 7:40

6 सही जवाब: B) Committee

7 सही जवाब: D) बेटी

8 सही जवाब: B) 42

9 सही जवाब: C) 25

Image credits: Getty

दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

रेखा गुप्ता: स्टूडेंट लीडर से दिल्ली की मुख्यमंत्री तक, 10 बड़ी बातें

रेखा गुप्ता के मंत्री कितने पढ़े-लिखे? कोई MBA, डॉक्टर तो 12वीं पास भी

रेखा गुप्ता से पहले दिल्ली में कितनी महिला मुख्यमंत्री, पहली कौन?