Hindi

दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

Hindi

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का एजुकेशन

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बीकॉम की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से की। फिर 2022 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ से एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का एजुकेशन

दिल्ली के डिप्टी सीएम बनने वाले प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने फॉरे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली से एमबीए (MBA) पूरा किया।

Image credits: Getty
Hindi

सीएम रेखा गुप्ता और डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का एजुकेशन, कौन आगे

रेखा गुप्ता के पास कानूनी ज्ञान (LLB) है, जिससे उन्हें प्रशासनिक और विधायी कार्यों की गहरी समझ होगी। 

Image credits: social media
Hindi

प्रवेश वर्मा की MBA डिग्री इस मामले में मददगार

वहीं, प्रवेश वर्मा की MBA डिग्री उन्हें आर्थिक और संगठनात्मक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद देगी।

Image credits: Getty
Hindi

रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

अगर डिग्री को देखा जाए, तो MBA को अधिक प्रोफेशनल और प्रबंधन आधारित डिग्री माना जाता है। लेकिन LLB का सरकारी नीतियों और कानून के क्षेत्र में अपना महत्व होता है।

Image credits: social media
Hindi

शिक्षा का प्रशासन में उपयोग

MBA डिग्री होने के कारण प्रवेश वर्मा को आर्थिक नीति, प्रबंधन और संसाधनों के उचित उपयोग में बढ़त मिलेगी। 

Image credits: Getty
Hindi

रेखा गुप्ता की कानूनी शिक्षा विधायी फैसलों में मददगार

वहीं, रेखा गुप्ता की कानूनी शिक्षा उन्हें विधायी फैसलों और नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगी।

Image credits: social media
Hindi

राजनीति में शिक्षा की भूमिका

हालांकि शिक्षा एक मजबूत आधार देती है, लेकिन राजनीति में अनुभव, नेतृत्व क्षमता और जनता से जुड़ाव ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कई बड़े नेता बिना ऊंची डिग्रियों के भी सफल

कई बड़े नेता बिना ऊंची डिग्रियों के भी सफल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने लोगों की समस्याओं को समझकर सही फैसले लिए।

Image credits: Getty
Hindi

असली कसौटी नेतृत्व क्षमता

सीएम और डिप्टी सीएम बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासनिक कौशल और जनता से संवाद करने की क्षमता भी जरूरी होती है। शिक्षा सिर्फ एक पहलू है, असली कसौटी नेतृत्व क्षमता होती है।

Image credits: social media

रेखा गुप्ता: स्टूडेंट लीडर से दिल्ली की मुख्यमंत्री तक, 10 बड़ी बातें

रेखा गुप्ता के मंत्री कितने पढ़े-लिखे? कोई MBA, डॉक्टर तो 12वीं पास भी

रेखा गुप्ता से पहले दिल्ली में कितनी महिला मुख्यमंत्री, पहली कौन?

सिर्फ जीनियस ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप हैं?