Hindi

सिर्फ जीनियस ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की अपनी कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी नंबर पजल (Tricky Number Puzzle) प्रश्न: 1

यदि 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 6 + 3 = ?

(A) 1899

(B) 1890

(C) 1998

(D) 1718

Image credits: Getty
Hindi

नंबर सीरीज (Number Series) प्रश्न: 2

2, 6, 12, 20, 30, ?

(A) 40

(B) 42

(C) 44

(D) 46

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी पहेली (Clock Puzzle) प्रश्न: 3

एक घड़ी में जब समय 3:15 होता है, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कितना कोण बनता है?

(A) 0°

(B) 7.5°

(C) 15°

(D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

दिशा संबंधित प्रश्न (Direction Questions) प्रश्न: 4

अमित उत्तर की ओर 5 किमी चला, फिर दाएँ मुड़कर 3 किमी चला, फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चला। अब वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(A) 3 किमी

(B) 5 किमी

(C) 8 किमी

(D) 2 किमी

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5

राहुल ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी है।" महिला, राहुल से कैसे संबंधित है?

(A) बहन

(B) पत्नी

(C) भाभी

(D) मां

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 6

 यदि ‘APPLE’ को ‘ELPPA’ लिखा जाता है, तो ‘WORLD’ को कैसे लिखा जाएगा?

(A) DLORW

(B) LROWD

(C) DLROW

(D) DORLW

6 उत्तर: (C) DLROW

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी लॉजिक (Tricky Logic) प्रश्न: 7

महिला की शादी एक आदमी से हुई,पर उसका पति उसके ससुर का बेटा नहीं था। कैसे?

A) महिला ने किसी और से शादी की

B) पति गोद लिया गया था

C) महिला ने अपने बेटे से शादी की

D) महिला का पति राजा था

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (A) 1899

2 उत्तर: (B) 42

3 उत्तर: (B) 7.5°

4 उत्तर: (A) 3 किमी

5 उत्तर: (B) पत्नी

7 उत्तर: (B) पति गोद लिया गया था

Image credits: Getty

दिल्ली की कमान रेखा गुप्ता के हाथों में, कितनी पढ़ी-लिखी हैं नई CM

ब्रेन पावर चैलेंज: 8 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

भारत-चीन या US नहीं, इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोग

भारत में 12वीं कक्षा के बाद टॉप 7 मेडिकल कोर्स