भारत में 12वीं कक्षा के बाद टॉप 7 मेडिकल कोर्स
Hindi

भारत में 12वीं कक्षा के बाद टॉप 7 मेडिकल कोर्स

 12वीं के बाद छात्रों के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में कई ऑप्शन
Hindi

12वीं के बाद छात्रों के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में कई ऑप्शन

भारत में हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इसमें कक्षा 12 के बाद छात्रों के लिए कई करियर अवसर मौजूद हैं। एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा अन्य मेडिकल कोर्स भी शानदार अवसर हैं।

Image credits: Getty
12वीं के बाद किये जाने वाले मेडिकल के बेस्ट कोर्स
Hindi

12वीं के बाद किये जाने वाले मेडिकल के बेस्ट कोर्स

यहां जानिए कक्षा 12 (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ) के बाद छात्रों द्वारा किए जा सकने वाले प्रमुख मेडिकल कोर्सेज के बारे में।

Image credits: Getty
बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस)
Hindi

बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस)

MBBS भारत में सबसे अधिक मांग वाला मेडिकल डिग्री कोर्स है। यह कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसमें 4.5 साल की थ्योरी और 1 साल का इंटर्नशिप है। इसमें एडमिशन NEET के माध्यम से होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस)

BDS पांच साल का कोर्स है (4 साल पढ़ाई + 1 साल इंटर्नशिप)। यह उनके लिए है जो डेंटिस्ट बनना चाहते हैं। एडमिशन NEET से होता है। भारत में 313 संस्थानों में 26,949 सीटें उपलब्ध हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस)

बीएएमएस आयुर्वेदिक चिकित्सा पर केंद्रित है। कोर्स 5.5 साल है,जिसमें 1 साल इंटर्नशिप है। ग्रेजुएट्स प्रैक्टिस के लिए मान्यता प्राप्त लाइसेंसिंग अथॉरिटी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस)

बीएचएमएस 5.5 साल का कोर्स है (1 साल का इंटर्नशिप सहित)। इसमें होमियोपैथिक फार्मेसी, पीडियाट्रिक्स, सायकीट्री और डर्माटोलॉजी जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस (बी.वी.एससी.)

बी.वी.एससी. एक 5 साल का कोर्स है, जो छात्रों को पशु रोगों का निदान और इलाज करने के लिए ट्रेंड करता है। वेटेरिनरी डॉक्टरों की बढ़ती मांग के कारण यह एक फायदेमंद करियर विकल्प है।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ उन्नानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस)

बीयूएमएस उन्नानी चिकित्सा पर आधारित है। यह कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसमें 1 साल का इंटर्नशिप शामिल होता है। कुछ संस्थान डिस्टेंस लर्निंग ऑप्शन भी प्रदान करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस)

बीएसएमएस 5.5 साल का प्रोग्राम है, जो सिद्धा चिकित्सा में विशेषज्ञता देता है। ग्रेजुएट्स सिद्धा चिकित्सा के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

12वीं के बाद छात्र अपने करियर गोल्स के आधार पर कर सकते हैं सेलेक्शन

12वीं के बाद छात्र अपनी रुचियों और करियर गोल्स के आधार पर इन करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

Image credits: freepik

स्मार्टनेस टेस्ट: 10 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

कौन हैं सैम पित्रोदा? 'चीन हमारा दुश्मन नहीं' बयान से विवादों में घिरे

नीता अंबानी को हार्वर्ड में बड़ा सम्मान,रैपिड-फायर में दिया दमदार जवाब

मुकेश और नीता अंबानी के एंटीलिया में कितनी लिफ्ट्स? जानकर चौंक जाएंगे