Hindi

स्मार्टनेस टेस्ट: 10 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल सभी मजेदार

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आंसर सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

समानता परीक्षण (Analogy): सवाल: 1

पुस्तक : लेखक :: चित्र : ?

a) कला

b) चित्रकार

c) कला कार्य

d) गैलरी

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड्स पजल सवाल: 2

निम्नलिखित अक्षरों को फिर से व्यवस्थित करें ताकि एक सार्थक शब्द बने: "CINEIMN"

a) CINEMA

b) MINCE

c) MICE

d) CINE

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन: सवाल: 3

A, B का पिता है। C, B की बेटी है। D, A का बेटा है। तो D और C के बीच क्या संबंध है?

a) भाई

b) पिता

c) चाचा

d) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) सवाल: 4

व्यक्ति उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा है। वह बाईं ओर 90° मुड़ता है, फिर दाईं ओर 180° मुड़ता है, फिर एक और 90° बाईं ओर मुड़ता है। अब किस दिशा में है?

a) दक्षिण

b) पश्चिम

c) पूर्व

d) उत्तर

Image credits: Getty
Hindi

सीरीज कम्प्लीशन सवाल: 5

पूरा कीजिए श्रृंखला: 3, 9, 27, 81, __?

a) 216

b) 243

c) 200

d) 170

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल सवाल: 6

ट्रेन 60 किमी/घंटा की गति से 2 घंटे और 80 किमी/घंटा की गति से 3 घंटे यात्रा करती है, पूरी यात्रा की औसत गति क्या होगी?

a) 72 किमी/घंटा

b) 75 किमी/घंटा

c) 70 किमी/घंटा

d) 78 किमी/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

समानता परीक्षण (Analogy) सवाल: 7

Hawk is to bird as Whale is to:

a) Fish

b) Mammal

c) Ocean

d) Animal

Image credits: Getty
Hindi

समीकरण सवाल: 8

यदि 3x + 5 = 20, तो x का मान क्या होगा?

a) 5

b) 3

c) 4

d) 6

Image credits: Getty
Hindi

आंकड़े और डेटा इंटरप्रिटेशन सवाल: 9

एक समूह में 5 लोगों की औसत उम्र 30 वर्ष है। यदि एक व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष है, तो बाकी 4 लोगों की औसत उम्र क्या होगी?

a) 28 वर्ष

b) 29 वर्ष

c) 32 वर्ष

d) 33 वर्ष

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल: 10

निम्नलिखित श्रृंखला में अगला नंबर क्या होगा: 2, 6, 12, 20, 30, __?

a) 42

b) 40

c) 38

d) 36

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: b) चित्रकार

2 उत्तर: a) CINEMA

3 उत्तर: a) भाई

4 उत्तर: b) पश्चिम

5 उत्तर: b) 243

6 उत्तर: a) 72 किमी/घंटा

7 उत्तर: b) Mammal

8 उत्तर: c) 5

9 उत्तर: b) 29 वर्ष

10 उत्तर: a) 42

Image credits: Getty

कौन हैं सैम पित्रोदा? 'चीन हमारा दुश्मन नहीं' बयान से विवादों में घिरे

नीता अंबानी को हार्वर्ड में बड़ा सम्मान,रैपिड-फायर में दिया दमदार जवाब

मुकेश और नीता अंबानी के एंटीलिया में कितनी लिफ्ट्स? जानकर चौंक जाएंगे

ब्रेन गेम! अगर तेज दिमाग है, तो इन 7 ट्रिकी सवालों के दो सही जवाब