Hindi

ब्रेन गेम! अगर तेज दिमाग है, तो इन 7 ट्रिकी सवालों के दो सही जवाब

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं।सभी के उत्तर लास्ट में दिए गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहेली (Riddle) प्रश्न: 1

मैं 4 अक्षरों का एक शब्द हूं। मेरा पहला अक्षर "T" है, दूसरा "O" है, तीसरा "N" है और चौथा "?" क्या होगा?

(A) P

(B) Y

(C) G

(D) E

Image credits: Getty
Hindi

Missing Letter Puzzle प्रश्न: 2

 यदि E = 5, J = 10, O = 15, T = 20, तो Y का मान क्या होगा?

(A) 21

(B) 22

(C) 24

(D) 25

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 3

YAPLP (अव्यवस्थित शब्द को सही क्रम में लगाएं)

(A) APPLY

(B) PLAY

(C) PALLY

(D) PALY

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 4

एक आदमी अपने बेटे की उम्र से दोगुना बड़ा है। 20 साल बाद उसका बेटा 40 साल का होगा। तो आदमी की वर्तमान उम्र क्या है?

(A) 40

(B) 60

(C) 80

(D) 100

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 5

एक आदमी ने एक महिला की फोटो देखकर कहा- "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी है।" तो वह महिला उस आदमी से क्या संबंध रखती है?

(A) बहन

(B) मां

(C) पत्नी

(D) चाची

Image credits: Getty
Hindi

गणित की पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 6

1, 11, 21, 1211, 111221, ... अगला नंबर क्या होगा?

(A) 312211

(B) 111331

(C) 132231

(D) 113231

Image credits: Getty
Hindi

मजेदार गणित पहेली प्रश्न: 7

यदि 2 + 3 = 13, 3 + 4 = 25, 4 + 5 = 41, तो 5 + 6 = ?

(A) 61

(B) 51

(C) 71

(D) 55

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (D) "E" (TONE)

2 उत्तर: (D) 25

3 उत्तर: (A) APPLY

4 उत्तर: (B) 60

5 उत्तर: (C) पत्नी

6 उत्तर: (A) 312211

7 उत्तर: (A) 61

Image credits: Getty

भारत में सबसे ज्यादा डिमांड वाले 3 कोर्स, एक भी कर लिया तो करियर सेट

सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति, 7 लाख cr की कंपनी छोड़ कर रहे ये काम

कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़? SC में रणवीर इलाहाबादिया के वकील को जानिए

शार्प ब्रेन वालों के लिए 7 मजेदार सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?