Hindi

सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति, 7 लाख cr की कंपनी छोड़ कर रहे ये काम

Hindi

रोहन मूर्ति ने चुनी इंफोसिस से अलग राह

रोहन मूर्ति, इंफोसिस संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और लेखिका-सांसद सुधा मूर्ति के बेटे हैं।उन्होंने फैमिली कंपनी छोड़ अलग पहचान बनाई और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए।

Image credits: social media
Hindi

रोहन मूर्ति का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन

रोहन ने बिशप कॉटन बॉयज स्कूल, बेंगलुरु से पढ़ाई की, फिर कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

रोहन मूर्ति के रिसर्च

रोहन मूर्ति ने कई रिसर्च भी किये हैं। जिसमें से एक 'ओपॉर्चुनिस्टिक वायरलेस नेटवर्क' पर केंद्रित थी।

Image credits: social media
Hindi

7 लाख करोड़ से ज्यादा की कंपनी छोड़ शुरू की अपनी कंपनी

रोहन मूर्ति ने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए 7,37940 cr की कंपनी इंफोसिस छोड़ दी और अपनी कंपनी शुरू की।  साल 2014 में उन्होंने Soroco नामक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

Soroco के CTO हैं रोहन मूर्ति

रोहन मूर्ति की कंपनी AI और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी में काम करती है। वह इस कंपनी के CTO हैं। 2022 में Soroco का अनुमानित टॉप-लाइन रेवेन्यू ₹150 करोड़ था।

Image credits: social media
Hindi

इंफोसिस से दूर, लेकिन जुड़ाव बरकरार

रोहन मूर्ति के पास इंफोसिस के 6,08,12,892 शेयर (1.67%) थे और उन्हें इससे 106.42 cr का डिविडेंड इनकम हुआ।हालांकि अब वे इंफोसिस की जिम्मेदारियों अलग अपनी कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की स्थापना

भारतीय शास्त्रीय ग्रंथों को संरक्षित करने के लिए रोहन मूर्ति ने 'मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया' की स्थापना की, जिससे भारतीय संस्कृति को नई पहचान मिल रही है।

Image credits: social media
Hindi

रोहन मूर्ति की वाइफ और पर्सनल लाइफ

रोहन की पत्नी अपरना कृष्णन, पहले Soroco में जनरल मैनेजर थीं और अब मूर्ति मीडिया की प्रमुख हैं। नवंबर 2023 में रोहन और अपरना ने अपने बेटे एकाग्र का स्वागत किया।

Image credits: social media
Hindi

रोहन मूर्ति और अक्षता मूर्ति का रिश्ता

अक्षता मूर्ति, रोहन मूर्ति की बहन हैं। अक्षता मूर्ति की शादी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हुई है, जिससे उनका परिवार इंटरनेशनल लेवल पर भी चर्चित है।

Image credits: social media

कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़? SC में रणवीर इलाहाबादिया के वकील को जानिए

शार्प ब्रेन वालों के लिए 7 मजेदार सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

प्रवेश वर्मा की टैलेंटेड बेटी सानिधि वर्मा, जानिए कहां से की पढ़ाई

चाणक्य की 10 गुप्त नीतियां जो ऑफिस में बढ़ाएंगी आपकी ताकत,मिलेगी सफलता