Hindi

शार्प ब्रेन वालों के लिए 7 मजेदार सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल (Blood Relation) सवाल: 1

राम ने एक आदमी की फोटो दिखाकर कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी का भाई है।" वह आदमी राम से क्या रिश्ता रखता है?

A) साला

B) बहनोई

C) चाचा

D) मामा

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पजल (Math Puzzle) सवाल: 2

1 से 100 तक के सभी संख्याओं को जोड़ने पर कुल योग कितना होगा?

A) 5000

B) 5050

C) 5150

D) 5500

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) सवाल: 3

मैं ऐसा क्या हूं, जिसका सिर होता है लेकिन दिमाग नहीं, और मैं अपनी गर्दन के बिना नहीं खड़ा हो सकता?

A) इंसान

B) बोतल

C) टेबल

D) दीवार

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पजल (Math Puzzle) सवाल: 4

एक घड़ी में 3:15 बजे क्या कोण बनेगा?

A) 7.5°

B) 22.5°

C) 37.5°

D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) सवाल: 5

यदि 5 * 2 = 12, 6 * 3 = 18, 7 * 4 = 24, तो 8 * 5 = ?

A) 30

B) 40

C) 32

D) 35

Image credits: Getty
Hindi

मैं कौन हूं? सवाल: 6

मैं चार पैरों पर चलता हूं, लेकिन मैं जानवर नहीं हूं। बताओ मैं कौन हूं?

A) कुर्सी

B) मेज़

C) हाथी

D) गधा

Image credits: Getty
Hindi

IQ टेस्ट सवाल: 7

एक ऐसी चीज बताओ जिसे आग से जलाया नहीं जा सकता और पानी से भिगोया नहीं जा सकता?

A) पत्थर

B) धुआं

C) परछाई

D) सोना

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A) साला

2 सही उत्तर: B) 5050

3 सही उत्तर: B) बोतल

4 सही उत्तर: B) 22.5

5 सही उत्तर: C) 32

6 सही उत्तर: A) कुर्सी

7 सही उत्तर: C) परछाई

Image credits: Getty

प्रवेश वर्मा की टैलेंटेड बेटी सानिधि वर्मा, जानिए कहां से की पढ़ाई

चाणक्य की 10 गुप्त नीतियां जो ऑफिस में बढ़ाएंगी आपकी ताकत,मिलेगी सफलता

पुलवामा हमला: 14 फरवरी 2019 को क्या हुआ, जानिए भारत ने कैसे लिया बदला?

आपके पास है 200 IQ वाली बुद्धि? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए