Hindi

पुलवामा हमला: 14 फरवरी 2019 को क्या हुआ, जानिए भारत ने कैसे लिया बदला?

Hindi

पुलवामा हमला कैसे हुआ था? (Pulwama Attack 6th Anniversary)

14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था।आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार एक बस से टकरा दी।

Image credits: Getty
Hindi

पुलवामा हमले में 40 जवान हो गए थे शहीद

पुलवामा हाईवे धमाके में 40 जवान शहीद हो गए, यह भारतीय सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे घातक हमला था।

Image credits: Getty
Hindi

पुलवामा हमले के पीछे कौन था?

पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक ने अफगानिस्तान में विस्फोटकों की ट्रेनिंग ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

200 किलो आरडीएक्स, जिलेटिन स्टिक का हुआ इस्तेमाल

पुलवामा धमाके के लिए 200 किलो आरडीएक्स, जिलेटिन स्टिक और अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे रची गई पुलवामा हमले की साजिश?

आतंकियों ने 2 साल पहले हमले की योजना बनाई थी। जनवरी 2019 में मारुति ईको कार खरीदी गई और फरवरी में उसमें विस्फोटक भरा। हमले के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने का इंतजार किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन बालाकोट

पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की।

Image credits: Getty
Hindi

ऑपरेशन "बंदर" क्या था?

ऑपरेशन "बंदर" में मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने हमला कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया। इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर का ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा, अभिनंदन वर्धमान पाक सीमा में पहुंचे

27 फरवरी 2019 को भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच डॉगफाइट हुई। भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया लेकिन खुद भी पाकिस्तानी सीमा में जा पहुंचे।

Image credits: Getty
Hindi

पाक ने अभिनंदन वर्धमान को बंदी बनाया लेकिन फिर छोड़ना पड़ा

पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को बंदी बना लिया लेकिन भारत के कड़े दबाव के बाद उन्हें 1 मार्च 2019 को रिहा कर दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

हमले की जांच और चार्जशीट

एनआईए (NIA) ने 19 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, जिसमें मसूद अजहर का नाम भी शामिल था। जांच में खुलासा हुआ कि जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इसमें शामिल थी।

Image credits: Getty
Hindi

पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को नमन

भारत हर साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले के शहीदों को याद करता है। इस हमले ने भारत की सुरक्षा नीति को और सख्त कर दिया, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब किया

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब किया। अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया। 

Image credits: Getty

आपके पास है 200 IQ वाली बुद्धि? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए

IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

क्या आप असली जीनियस हैं? ये 7 ट्रिकी सवाल लेंगे आपके दिमाग का इम्तिहान