वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है। इस बीच जानिए UPSC टॉपर दो IAS ऑफिसर की लव स्टोरी के बारे में। इस प्रेम कहानी की शुरुआत मसूरी स्थित IAS ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA से हुई।
साल 2015 बैच की यूपीएससी IAS टॉपर टीना डाबी और उसी साल के सेकंड UPSC टॉपर अतहर आमिर खान की पहली मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में हुई।
IAS ट्रेनिंग के दौरान अतहर आमिर खान को टीना डाबी से प्यार हो गया। ट्रेनिंग के बाद दोनों को राजस्थान कैडर मिला। हालांकि अतहर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे।
पोस्टिंग के बाद अतहर आमिर खान एक शाम IAS टीना डाबी के घर आये और अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। हालांकि तब टीना डाबी ने कोई जवाब नहीं दिया।
फिर एक दिन वे जयपुर में एक इवेंट में मिले यहां फिर से IAS अतहर आमिर खान ने उन्हें प्रपोज किया। इस बार भी टीना डाबी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि वह पहले उन्हें समझना चाहती थी।
टीना डाबी और अतहर आमिर खान के मिलते-जुलते शौक ने उन्हें करीब लाने में मदद की। दोनों को ही घूमने-फिरने, मूवी देखने, डिनर पर जाना पसंद था।
नीदरलैंड हॉलीडे विजिट के दौरान दोनों और करीब आये। इसके बाद टीना डाबी ने भी अतहर आमिर खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी।
फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया, जिसके लिए दोनों के परिवार की रजामंदी भी मिल गई। अतहर आमिर खान से शादी के बाद IAS टीना डाबी कश्मीर की बहू बन गईं।
देखते ही देखते टीना डाबी और अतहर आमिर खान की जोड़ी, प्यार के जोड़ों के लिए एक आइडियल कपल बन गया।
शादी के कुछ समय बाद ही अचानक इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गये। जो बेहद दुखद था।
IAS टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने अपनी राहें अलग कर लीं और जिंदगी में आगे बढ़े। इस बीच फिर से दोनों के दिलों में प्यार के फूल खिले।
तलाक के कुछ समय बाद ही IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है। और आज ये अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं।
टीना डाबी की शादी के कुछ समय बाद IAS अतहर आमिर खान ने भी डॉक्टर महरीन काजी से शादी कर ली। यह कपल भी एक बच्चे का पैरेंट्स है।