Hindi

IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

Hindi

UPSC टॉपर्स IAS ऑफिसर की लव स्टोरी

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है। इस बीच जानिए UPSC टॉपर दो IAS ऑफिसर की लव स्टोरी के बारे में। इस प्रेम कहानी की शुरुआत मसूरी स्थित IAS ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA से हुई।

Image credits: social media
Hindi

IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर खान की पहली मुलाकात

साल 2015 बैच की यूपीएससी IAS टॉपर टीना डाबी और उसी साल के सेकंड UPSC टॉपर अतहर आमिर खान की पहली मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में हुई।

Image credits: social media
Hindi

अतहर आमिर खान को टीना डाबी से हुआ प्यार

IAS ट्रेनिंग के दौरान अतहर आमिर खान को टीना डाबी से प्यार हो गया। ट्रेनिंग के बाद दोनों को राजस्थान कैडर मिला। हालांकि अतहर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे।

Image credits: social media
Hindi

शादी के लिए किया प्रपोज

पोस्टिंग के बाद अतहर आमिर खान एक शाम IAS टीना डाबी के घर आये और अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। हालांकि तब टीना डाबी ने कोई जवाब नहीं दिया।

Image credits: facebook
Hindi

टीना डाबी ने हामी भरने में लगाई देरी

फिर एक दिन वे जयपुर में एक इवेंट में मिले यहां फिर से IAS अतहर आमिर खान ने उन्हें प्रपोज किया। इस बार भी टीना डाबी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि वह पहले उन्हें समझना चाहती थी।

Image credits: social media
Hindi

मिलते-जुलते शौक ने दोनों को लाया करीब

टीना डाबी और अतहर आमिर खान के मिलते-जुलते शौक ने उन्हें करीब लाने में मदद की। दोनों को ही घूमने-फिरने, मूवी देखने, डिनर पर जाना पसंद था।

Image credits: Twitter
Hindi

टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी

नीदरलैंड हॉलीडे विजिट के दौरान दोनों और करीब आये। इसके बाद टीना डाबी ने भी अतहर आमिर खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी।

Image credits: Twitter
Hindi

कश्मीर की बहू बन गई IAS टीना डाबी

फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया, जिसके लिए दोनों के परिवार की रजामंदी भी मिल गई। अतहर आमिर खान से शादी के बाद IAS टीना डाबी कश्मीर की बहू बन गईं।

Image credits: Tina Dabi Instagram
Hindi

टीना डाबी और अतहर आमिर खान की जोड़ी बन गई आइडियल

देखते ही देखते टीना डाबी और अतहर आमिर खान की जोड़ी, प्यार के जोड़ों के लिए एक आइडियल कपल बन गया। 

Image credits: Our own
Hindi

शादी के बाद टीना डाबी और अतहर के प्यार का दुखद अंत

शादी के कुछ समय बाद ही अचानक इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गये। जो बेहद दुखद था।

Image credits: Our own
Hindi

अलग हो गईं IAS टीना डाबी और अतहर आमिर खान की राहें

IAS टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने अपनी राहें अलग कर लीं और जिंदगी में आगे बढ़े। इस बीच फिर से दोनों के दिलों में प्यार के फूल खिले।

Image credits: Our own
Hindi

IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से की शादी

तलाक के कुछ समय बाद ही IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है। और आज ये अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS अतहर आमिर खान ने डॉक्टर महरीन काजी से की शादी

टीना डाबी की शादी के कुछ समय बाद IAS अतहर आमिर खान ने भी डॉक्टर महरीन काजी से शादी कर ली। यह कपल भी एक बच्चे का पैरेंट्स है।

Image credits: social media

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

क्या आप असली जीनियस हैं? ये 7 ट्रिकी सवाल लेंगे आपके दिमाग का इम्तिहान

IIT-JEE क्रैक नहीं हो पाया? 8 टिप्स से तनाव को मात देकर उठाएं अगला कदम

मसूरी में पहली मुलाकात से प्यार तक, IAS रिया डाबी और IPS मनीष की कहानी