Hindi

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

Hindi

IIT जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ना सम्मान की बात

इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले हर कैंडिडेट का सपना IIT जैसे संस्थान में पढ़ने का होता है।  जेईई मेन रिजल्ट के बाद अब टॉप स्कोरर छात्र जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल का IIT ग्रेजुएट बेटा पुलकित केजरीवाल

आज जानिए दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके अरविंद केजरीवाल के IIT ग्रेजुएट इंजीनियर बेटे के बारे में जो अपनी मां सुनिता, अपने पिता और बहन हर्षिता केजरीवाल की तरह ही बेहद टैलेंटेड हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिता की तरह ही आईआईटियन हैं पुलकित केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल अपने पिता की तरह ही आईआईटियन हैं। जानिए पुलकित केजरीवाल ने इंजीनियरिंग के कौन से ब्रांच से पढ़ाई की है और जेईई एडवांस्ड रैंक क्या था।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से आईआईटी से पढ़े हैं पुलकित केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने जहां IIT खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, वहीं पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं पुलकित केजरीवाल?

पुलकित केजरीवाल की शुरुआती पढ़ाई डीपीएस, नोएडा से सीबीएसई बोर्ड में हुई है। पुलकित ने साल 2017 में 10वीं बोर्ड में 10 सीजीपीए हासिल किए 

Image credits: social media
Hindi

12वीं में हासिल किए 96.4 प्रतिशत मार्क्स

पुलकित केजरीवाल ने साल 2019 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी और उन्होंने 96.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का IIT-JEE रैंक

12वीं के बाद जेईई मेन और फिर IIT-JEE एडवांस्ड में शानदार 2000 रैंक लाकर पुलकित केजरीवाल ने आईआईटी दिल्ली में अपनी सीट पक्की की।

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली में इंजीनयरिंग के कौन से ब्रांच से पढ़े हैं पुलकित केजरीवाल

पुलकित केजरीवाल ने साल 2019 से 2023 बैच में IIT दिल्ली के बायोटेक्नोलॉजी ब्रांच में एडमिशन लिया और अपनी BTech की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से इंटर्नशिप

पुलकित केजरीवाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से मई 2021 से जुलाई 2021 तक 3 महीने की इंटर्नशिप पूरी की। उसके बाद महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित फिनमैकेनिक्स में इंटर्नशिप पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का करियर

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने करियर की शुरुआत फाइनेंस कंपनी फिनमैकेनिक्स के साथ ही की।

Image credits: social media

क्या आप असली जीनियस हैं? ये 7 ट्रिकी सवाल लेंगे आपके दिमाग का इम्तिहान

IIT-JEE क्रैक नहीं हो पाया? 8 टिप्स से तनाव को मात देकर उठाएं अगला कदम

मसूरी में पहली मुलाकात से प्यार तक, IAS रिया डाबी और IPS मनीष की कहानी

रणवीर इलाहाबादिया का सरनेम, इलाहाबाद से नहीं इस पड़ोसी देश से कनेक्शन