इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले हर कैंडिडेट का सपना IIT जैसे संस्थान में पढ़ने का होता है। जेईई मेन रिजल्ट के बाद अब टॉप स्कोरर छात्र जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गये हैं।
आज जानिए दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके अरविंद केजरीवाल के IIT ग्रेजुएट इंजीनियर बेटे के बारे में जो अपनी मां सुनिता, अपने पिता और बहन हर्षिता केजरीवाल की तरह ही बेहद टैलेंटेड हैं।
अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल अपने पिता की तरह ही आईआईटियन हैं। जानिए पुलकित केजरीवाल ने इंजीनियरिंग के कौन से ब्रांच से पढ़ाई की है और जेईई एडवांस्ड रैंक क्या था।
अरविंद केजरीवाल ने जहां IIT खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, वहीं पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की।
पुलकित केजरीवाल की शुरुआती पढ़ाई डीपीएस, नोएडा से सीबीएसई बोर्ड में हुई है। पुलकित ने साल 2017 में 10वीं बोर्ड में 10 सीजीपीए हासिल किए
पुलकित केजरीवाल ने साल 2019 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी और उन्होंने 96.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए।
12वीं के बाद जेईई मेन और फिर IIT-JEE एडवांस्ड में शानदार 2000 रैंक लाकर पुलकित केजरीवाल ने आईआईटी दिल्ली में अपनी सीट पक्की की।
पुलकित केजरीवाल ने साल 2019 से 2023 बैच में IIT दिल्ली के बायोटेक्नोलॉजी ब्रांच में एडमिशन लिया और अपनी BTech की डिग्री हासिल की।
पुलकित केजरीवाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से मई 2021 से जुलाई 2021 तक 3 महीने की इंटर्नशिप पूरी की। उसके बाद महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित फिनमैकेनिक्स में इंटर्नशिप पूरी की।
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने करियर की शुरुआत फाइनेंस कंपनी फिनमैकेनिक्स के साथ ही की।