Hindi

रणवीर इलाहाबादिया का सरनेम, इलाहाबाद से नहीं इस पड़ोसी देश से कनेक्शन

Hindi

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया का विवाद

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया हाल ही में "सेक्स विथ पेरेंट्स" रिमार्क के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

विवाद के बाद गवाएं हजारों फॉलोअर्स

हालांकि बवाल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी लेकिन इस वजह से उन्होंने हजारों फॉलोअर्स खो दिए और उन पर FIR भी दर्ज हुई।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर इलाहबादिया के सरनेम की कहानी

विवाद से पहले, एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन भारती सिंह और हार्श लिम्बाचीया के साथ बातचीत के दौरान, रणवीर इलाहबादिया ने अपने सरनेम की उत्पत्ति को लेकर दो कहानियां शेयर कीं।

Image credits: social media
Hindi

पिता से जुड़ी इलाहबादिया सरनेम की कहानी

पहली कहानी के अनुसार रणवीर के परिवार में किसी रिश्तेदार की कविता लेखनी इतनी उत्कृष्ट थी कि उसके सम्मान में परिवार का नाम "इलाहबादिया" पड़ा। असल में उनका असली सरनेम "अरोड़ा" है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान से जुड़ी है इलाहबादिया सरनेम की दूसरी कहानी

दूसरी कहानी के अनुसार, परिवार की जड़ें मूल रूप से पाकिस्तान में हैं। पुराने समय में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले परिवारों को खास उपाधियां दी जाती थीं। 

Image credits: social media
Hindi

परदादा को पाकिस्तान में मिला था "इलम-वादी" का खिताब

ऐसे ही पाकिस्तान में रह रहे परिवार में से एक संभवत: रणवीर के एक परदादा, जो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे, को "इलम-वादी" का खिताब मिला था।

Image credits: social media
Hindi

खिताब का रूप बदलकर इलाहबादिया हुआ

फिर जब रणवीर का परिवार पाकिस्तान से भारत चला आया, तो इस खिताब का रूप बदलकर इलाहबादिया हो गया।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर इलाहबादिया के सरनेम का खास कनेक्शन पाकिस्तान से

दोनों कहानियों से यह संकेत मिलता है कि रणवीर इलाहबादिया का सरनेम इलाहाबाद से नहीं, बल्कि उनके परिवार के इतिहास में पाकिस्तान के प्रभाव से जुड़ा हुआ है।

Image credits: social media

बुद्धिमान हैं या सिर्फ कॉन्फिडेंस ज्यादा है? ये 7 सवाल खोल देंगे पोल!

राष्ट्रपति भवन में शादी से पहले जानिए पूनम और अवनीश की प्यार भरी कहानी

फ्रांस के 10 चौंकाने वाले फैक्ट्स, नंबर 7 जानकर रह जाएंगे दंग

IQ का असली टेस्ट! क्या आप सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल?