बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया हाल ही में "सेक्स विथ पेरेंट्स" रिमार्क के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना कर रहे हैं।
हालांकि बवाल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी लेकिन इस वजह से उन्होंने हजारों फॉलोअर्स खो दिए और उन पर FIR भी दर्ज हुई।
विवाद से पहले, एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन भारती सिंह और हार्श लिम्बाचीया के साथ बातचीत के दौरान, रणवीर इलाहबादिया ने अपने सरनेम की उत्पत्ति को लेकर दो कहानियां शेयर कीं।
पहली कहानी के अनुसार रणवीर के परिवार में किसी रिश्तेदार की कविता लेखनी इतनी उत्कृष्ट थी कि उसके सम्मान में परिवार का नाम "इलाहबादिया" पड़ा। असल में उनका असली सरनेम "अरोड़ा" है।
दूसरी कहानी के अनुसार, परिवार की जड़ें मूल रूप से पाकिस्तान में हैं। पुराने समय में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले परिवारों को खास उपाधियां दी जाती थीं।
ऐसे ही पाकिस्तान में रह रहे परिवार में से एक संभवत: रणवीर के एक परदादा, जो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे, को "इलम-वादी" का खिताब मिला था।
फिर जब रणवीर का परिवार पाकिस्तान से भारत चला आया, तो इस खिताब का रूप बदलकर इलाहबादिया हो गया।
दोनों कहानियों से यह संकेत मिलता है कि रणवीर इलाहबादिया का सरनेम इलाहाबाद से नहीं, बल्कि उनके परिवार के इतिहास में पाकिस्तान के प्रभाव से जुड़ा हुआ है।