बुद्धिमान हैं या सिर्फ कॉन्फिडेंस ज्यादा है? ये 7 सवाल खोल देंगे पोल!
Education Feb 12 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजिनंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल 1 (blood relation question)
राम के पिता के तीन बेटे हैं – राहुल, राकेश और ___?
A) रमन
B) राम
C) रोहन
D) राघव
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स रीजनिंग सवाल 2 (maths reasoning questions)
ट्रेन 100 km/hr स्पीड से जा रही है। उसमें बैठा एक यात्री 5 km/hr की गति से आगे चल रहा है। ट्रेन की गति यात्री की गति से कितनी ज्यादा?
A) 95 km/hr
B) 100 km/hr
C) 105 km/hr
D) 90 km/hr
Image credits: Getty
Hindi
ब्रेन पजल सवाल 3 (brain puzzle)
मैं आपके सामने खड़ा हूं, लेकिन आप मुझे नहीं देख सकते! मैं कौन हूं?
A) परछाई
B) हवा
C) सपना
D) अंधेरा
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान 4 (Direction based questions)
एक आदमी दक्षिण की ओर देख रहा है, वह 45° बाएं मुड़ता है, फिर 90° दाएं मुड़ता है। अब वह किस दिशा में देख रहा है?
A) पश्चिम
B) उत्तर-पश्चिम
C) उत्तर
D) दक्षिण-पूर्व
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग सवाल 5 (coding-decoding)
अगर ‘READ’ को ‘52’ लिखा जाए, तो ‘WRITE’ को क्या लिखा जाएगा?
A) 75
B) 82
C) 91
D) 94
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल सवाल 6 (Tricky Reasoning Questions)
अगर 3+3 = 27, 4+4 = 64, 5+5 = 125, तो 6+6 = ?
A) 216
B) 36
C) 72
D) 18
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल सवाल 7 (maths puzzle)
कोई संख्या अगर 3 से विभाज्य है, तो उसका योगफल हमेशा क्या होगा?